शाश्वत विकास की दिशा में और एक कदम बढ़ातें हुए मैग्निफ्लैक्स इंडिया की ओर से मैग्निजिओ की शुरुआत
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में मैग्निफ्लेक्स इस लक्ज़री मैट्रेस ब्रान्ड की ओर से आज मैग्निजिओ इस नए मैट्रेस की शुरुआत करनें की घोषणा की। यह मैट्रेस सर्वोत्कृष्ट आराम देनेंवाली होनें के साथ ही शाश्वत पर्यावरण की गारंटी भी देती है। विश्वभर में बढ़ते तापमान और पर्यावरण पर होनेंवाले घातक परिणाम के चलते यह दिखाई देता है की अपना ग्रह बड़े संकट की कगार पर खड़ा है। मैग्निजिओ की शुरुआत करतें हुए मैग्निफ्लेक्स इंडिया ने अब शाश्वत भविष्य की ओर अपनीं यात्रा शुरु की है। मैग्निफ्लेक्स ने यह योजना बनायी है की हर एक मैग्निजिओ की खरीद पर ग्राहक के नाम से एक पेड़ लगाया जाएगा और उस का प्रमाणपत्र उन्हें या उनकें परिजनों के नाम से जारी किया जाएगा।
इस नवीनतम उत्पाद के बारें में जानकारी देतें हुए मैग्निफ्लैक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक आनंद निचानी ने कहा “ वातावरण में बदलाव अब भविष्य की बात नहीं रहीं है अब यह एक सत्य बन चुकी है। परिणामस्वरुप अपनीं बातों का पुर्नविचार करतें हुए शाश्वत जीवन की शुरुआत करना आवश्यक बना है। लोगों में बढ़ती जागरुकता को देखतें हुए और ग्राहकों की जरुरतों के अनुसार अब लोग ऐसे उत्पादनों को खरीद रहें है जिस से पर्यावरण स्नेही मुल्यों को भी बचाया जा सकेगा। हमनें ऐसा उत्पाद लाया है की जिस से ग्राहकों को आराम तो मिलेगा तथा उसके साथ पर्यावरण की जिम्मेदारी भी पूर्ण कि जा सकेगी। शाश्वत भविष्य के लिए आवश्यक तथा यूएन ने के १७ सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर अमल करनें की हमनें ठान ली है। मैग्निजिओ यह सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए किए प्रयासों के प्रती दिया गया हमारा योगदान है।
मैग्निजिओ मैट्रेस का निर्माण रिजनरेटेड फोम के प्रयोग से किया गया है। इस मे किसी भी प्रकार के घातक एक्सपान्डिंग एजेंट्स का प्रयोग नहीं किया गया है। इस से रीढ़ की हड्डी को आराम मिलनें के साथ ही मेमोफोम पैडिंग के कारण शरीर का आकार सुरक्षित रहता है। इन में ब्रीदेबल फाईबर्स का प्रयोग किया गया है जिस से आराम में बढ़ोत्तरी के साथ ‘नो वेस्ट’ फैब्रिक से यह मुलायम भी बना है।
मैग्निजिओ के पर्यावरणस्नेही और सामाजिक जिम्मेदारी को ओएको-टेक्स स्टैन्डर्ड १०० और ओएको-टेक्स स्टेप प्रमाणन प्राप्त होनें से अधोरेखित किया गया है। इस से यह प्रमाणित होता है की इस में कोई घातक पदार्थ नहीं है और जिम्मेदारी से युक्त उत्पादन प्रक्रिया का अवलंब किया गया है। इनके अलावा नवीनतम पैकिंग तंत्रज्ञान के कारण आवाजाही में निर्माण होनेंवाला प्रदुषण भी कम होता है। विशेषरुप से किए गए संशोधन और विकास के कारण उत्पादन की क्षमता बढ़कर उसका जीवन १० साल से अधिक का होता है। परिणामस्वरुप घटकों की भी बचत होती है।
मैग्निजिओ मैट्रेसेस यह मैग्निफ्लेक्स की सभी स्टोअर्स और वेबसाईट पर उपलब्ध है। ग्राहकों को अब मैग्निफ्लेक्स इन्वेस्टमेंट प्लान (एमआईपी) के माध्यम से अनोखे ईएमआई का पर्याय भी दिया गया है। इस से अब ग्राहक मैग्निजिओ मैट्रेस को और आसानी से खरीद सकते है।
addComments
Post a Comment