गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी...

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी देनदारियों का हिसाब दें : जितेंद्र सिंह सोनू

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पंथ की एक मानमत्ति और प्रतिनिधि संस्था है। जो आज वित्तीय देनदारियों के चलते दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुकी है। इसलिए हर दूसरे दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दूसरों पर कीचड़ उछालने की बजाय इसके प्रधान हरमीत सिंह कालका और जनरल सचिव जगदीप सिंह काहालो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कमेटी की 700 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी वित्तीय देनदारियों के बारे में भी करें और कौम को बताएं कि उन्होंने कहां-कहां और कितने पैसे देने हैं। ये बातें दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य जितेंद्र सिंह सोनू ने दिल्ली कमेटी के आर्थिक संकट पर टिप्पणी करते हुए कही।

जितेंद्र सिंह सोनू ने कहा कि, कमेटी में यह नौबत आ गई है कि कम संगत होने का बहाना बनाकर 12 बजे के बाद ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिबानों में ए.सी. तक बंद कर दिए जाते हैं। क्या दिल्ली कमेटी को श्री गुरु ग्रंथ साहिब का जरा भी सत्कार नहीं है? क्या उन्हें नहीं पता कि ये ए.सी. केवल संगत के लिए ही नहीं बल्कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के लिए भी लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा, पर असल बात यह है कि कमेटी के पास बिजली के बिल देने के भी पैसे नहीं हैं जिसके लिए इस तरह की बचतें कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर कमेटी के कुछ पसंदीदा सदस्यों को दी गई कारें, जिन्हें उन्होंने टैक्सी के रूप में चलाकर आमदनी का साधन बनाया हुआ है और संस्थाओं से पुराने उतारे गए ए.सी. ये पसंदीदा सदस्य अपने घरों को ले जा रहे हैं। जितेंद्र सिंह सोनू ने कहा कि, इसलिए कमेटी के प्रबंधक पहले अपने अंदर झांकें और कौम को कमेटी के वित्तीय संकट की सही रिपोर्ट पेश करें।

Comments