किसान आंदोलन में...

किसान आंदोलन में रचनात्मक भूमिका के लिए राकेश टिकैत को सम्मानित किया गया

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा, मोती नगर की प्रबंधक कमेटी ने आज किसान नेता चौधरी राकेश सिंह टिकैत द्वारा किसान आंदोलन में उनके द्वारा निभाई गई रचनात्मक भूमिका के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यहां बता दें कि चौधरी राकेश सिंह टिकैत अपने निजी दौरे पर मोती नगर आए हुए थे, लेकिन जब उन्हें इस दौरान पता चला कि गुरुद्वारा मोती नगर की संगतों के द्वारा किसान आंदोलन के समय रोजाना प्रसादे (रोटी) पकाकर सिंघु बॉर्डर पर भेजा जाता तो उन्होंने गुरूघर आने का निर्णय लिया। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष रविंदर सिंह बिट्टू और महासचिव राजा सिंह ने बताया कि टिकैत ने किसान आंदोलन के दौरान आंदोलन की सफलता में गुरुद्वारों द्वारा निभाई गई भूमिका की सराहना की। उन्होंने आंदोलन के दौरान सिख समुदाय को बहुत करीब से समझने की बात करते हुए कहा कि इस आंदोलन ने किसानों और सिखों की एकता की डोर को मजबूत किया है। लेकिन सरकार को किसानों की एकता रास नहीं आ रही। इसी के चलते संयुक्त किसान मोर्चा की एकता और ताकत को तोड़ने के लिए अपने लोगों को पीछे लगा करके नये किसान संगठनों को आगे लाया जा रहा है।

किसान नेता ने शंभू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के चल रहें आंदोलन में शामिल न होने की ओर इशारा करते हुए सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए। इस मौके पर भाई बीबा सिंह खालसा स्कूल के मैनेजर डॉ. परमिंदर पाल सिंह, दिल्ली कमेटी के पूर्व सदस्य मलकिंदर सिंह, गुरूनानक पब्लिक स्कूल के चेयरमैन इंदरजीत सिंह (रिटायर्ड प्रिंसिपल), गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी मनजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, हरजीत सिंह, सतपाल सिंह और महिंदर सिंह भोला आदि मौजूद थे।

Comments