श्रीराम मोबेलिटी बुलेटिन...

श्रीराम मोबेलिटी बुलेटिन ने लॉजिस्टिक उद्योग की रिपोर्ट जारी की, गर्मी से प्रभावित उद्योग

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। जून माह का "श्रीराम मोबिलिटी बुलेटिन' जारी हुआ। इस बुलेटिन में देश के "लॉजिस्टिक' और "ऑटोमोबाइल सेक्टर' के बारे में कई रोचक जानकारियां दी गई हैं। बुलेटिन में मई माह के "बिक्री' और "रेंटल सर्विस' के कई आंकड़े एकत्र किए हैं। इनकी तुलना संबधित समय और आंकड़ों से एकत्र कर पूरी तस्वीर पेश की गई है। इसके अनुसार गर्मी में अत्यधिक तापमान बढ़ने और "पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट' घटने से देश के सभी प्रमुख मार्गों में ट्रक भाड़े में गिरावट आई। दिल्ली-कोलकाता- दिल्ली, दिल्ली-चेन्नई-दिल्ली और मुंबई-कोलकाता-मुंबई आदि रूट में ट्रक भाड़े में यह गिरावट देखने को मिली। लेकिन इसके साथ ही देश में मानसून सामान्य से बेहतर रहने की भविष्यवाणी के बाद मई के माह में ट्रेक्टर की बिक्री में 24% की खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। यह इस बात का संकेत है कि मानूसन के पहले मांग मजबूत है। इसी के साथ कमर्शियल ट्रेक्टर की बिक्री में भी 20% का इजाफा हुआ।

इसके साथ ही मई माह के दौरान चुनाव प्रचार गाड़ियों के सड़कों पर दौड़ने और छुट्टी मनाने निकले लोगों की वजह से फॉस्टैग कलेक्शन और ईंधन की बिक्री में खासी बढ़ोतरी देखने को मिली। मई माह के दौरान माह दर माह के आधार पर फॉस्टैग कलेक्शन में 6% की बढ़ोतरी देखने मिली जिससे यह पता चलता है कि माह के दौरान सड़कों में कारों की संख्या में ज्यादा थी। इसी माह के दौरान ईंधन की खपत में भी 5% मासिक ग्रोथ आई। कुल 34.5 लाख टन ईंधन बिका। मई-23 के बाद यह सर्वाधिक बिक्री है। यह बिक्री बताती है कि चुनाव प्रचार और लोगों के छुट्टियों के लिए निकलने के कारण सड़कों पर मई माह के दौरान वाहनों क तादाद बहुत ज्यादा थी। इसी तरह मई माह के दौरान डीजी की खपत माह दर माह के आधार पर 6% की बढ़ी जो बढ़कर 83.9 लाख टन हो गई। 

हालांकि इस दौरान इंफ्रा गतिविधियों में कमी आई। लेकिन गर्मी के उपभोक्ता उत्पाद जैसे एसी, फ्रीज, कूलर और मौसमी फलों की ढुलाई के चलते ट्रक का यातायात चलता रहा। मई माह के दौरान देश के सभी बंदरगाहों में माल ढुलाई माह दर माह के आधार पर 7% और पिछले साल के इस माह की तुलना में 6% बढ़ी। बंदरगाहों पर कुल माल ढुलाई 7.19 करोड़ टन रही। ग्रोथ बताती है कि अब कंटेनर फ्राइट में बढ़ोतरी लौट रही है,क्योकि अप्रैल माह में कंटेनर कार्गो में 6% की कमी आई थी। यह व्यापारिक गतिविधियों में हो रही बढ़ोतरी का संकेत है।

श्रीराम फाइनेंस के एमडी व सीईओ वाईएस चक्रवर्ती कहते हैं,"मई माह के दौरान चली लू से सड़कों पर ट्रकों की संख्या में 60% तक की कमी आई। लेकिन अच्छे मानूसन का भरोसा जताए जाने के बाद मई माह में ट्रेक्टर की ग्रोथ लौटी। छुट्टी मनाने निकले लोग और चुनाव प्रचार और बढ़ी आयात-निर्यात की गतिविधियों से ईंधन की खपत और फॉस्टैग कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई। गर्मी के उपभोक्ता सामान की मांग के चलते ट्रक का यातायात चलता रहा। यह लॉजिस्टिक नेटवर्क की मजबूती बताता है।

Comments