आपरेशन ब्लयू स्टार...

आपरेशन ब्लयू स्टार को सिख कभी भुला नहीं सकते : परमजीत सिंह सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने आपरेशन ब्लयू स्टार के दौरान शहीद हुए सिखों को श्रृधांजलि भेंट करते हुए कहा कि समय की हकूमत के द्वारा श्री दरबार साहिब पर हमला किया जाना और हजारों की गिनती में बेगुनाह सिखों को शहीद किया जाना, देश इतिहास का वह काला दौर है, जिसे सिख कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने कहा आज भी उस समय को याद करके दिल दहल उठता है। सः सरना ने कहा सिख समुदाय को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए ताकि कोई भी सरकार भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने के बारे में सोच भी ना रखे।

सः परमजीत सिंह सरना ने कहा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुबीर सिंह व अन्य पांच प्यारों द्वारा एक आदेश सिख संगत के लिए जारी किया गया था कि 1 से 6 तारीख तक कोई भी सिख किसी तरह के खुशी समागम ना करे और शहीदों को श्रृधांजति देते हुए पुरुष काली दस्तार और महिलाएं काला दुपटा लें जिसके चलते शिरोमणी अकाली दल के सभी वर्कर साहिबान ने उनके आदेश की पालना भी की। यहां तक कि पार्टियों के जीतकर आए नुमाईंदों ने जश्न तक नहीं मनाए। सः सरना ने मनजिन्दर सिंह सिरसा और दिल्ली कमेटी पदाधिकारियों पर प्रहार करते हुए कहा मगर इन लोगों ने बेर्शमी की सारी हदें पार करते हुए जत्थेदार अकाल तख्त के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए भाजपा कार्यालय में हुए जश्न में भांगड़ा तक किया जिस पर जत्थेदार अकाल तख्त साहिब को कार्यवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई सिख श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश को नजरअंदाज ना कर सके।

Comments