देश की अखंडता के लिए हो रहा है 35 वां सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। देश के धर्मध्वजक आ रहे एक मंच पर न्याय के देवता की जयंती पर हो रही है विशाल भजन संध्या 5 जून की रात्रि 12 बजे शुरू होंगी महाआरती, देश की खुशहाली के लिए हो रहें है 5 जून से 6 जून तक बहुत से अनुष्ठान, अखाड़ा परिषद के परमाध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि, अध्यक्षता आनंदपीठाधीश्वर की रहेगी तथा विशेष अतिथि महामंत्री: अखिल भारतीय संत समिति रहेंगे, सैकड़ो संतो, महंतो, श्रीमहंतो, महामंडलेश्वरो के सान्निध्य में होने जा रहा है आयोजन, दिल्ली एनसीआर ही नही अपितु पूरे भारतवर्ष से भाग लेने आ रहे है शनि भक्त, इंडियन अड़ियल के सुपरस्टार सवाई भट्ट, खेते खान, गजेंद्र राव, हेमराज गोयल, जैसे कलाकार बिखेरेंगे अपने सुर, श्री शनिधाम पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपूरी जी महाराज (दाती जी महाराज) के सान्निध्य में अखिल भारतीय संत समिति एवं राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक समरसता विचार गोष्ठी एवं भजन संध्या 5 जून 2024 सांय 6 बजे अध्यक्षता : आनंदपीठाधीश्वर, आचार्य महामण्डलेश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 स्वामी श्री बालकानंद गिरि जी महाराज, (श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा पंचायती: पूज्य आचार्य जी)
मुख्य अतिथि: अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 श्रीमहंत रविन्द्रपुरी जी महाराज - अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी) विशेष अतिथि: स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज (महामंत्री: अखिल भारतीय संत समिति) संत सान्निध्य अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी आनदं चेतन जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शिवस्वरूपानंद जी महाराज।
अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मौनी बाबा जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दिव्यानंद सत्यार्थी जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर चित्प्रकाशानंद गिरी जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर भैयादास जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नवलगिरी जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर भैया जी महाराज (विजय दास जी)अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्रीकृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज, अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ आदित्यनंद जी महाराज के साथ ही हजारों शनि भक्त, 250 नागा सन्यासी लेंगे भाग इस कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद दिल्ली प्रान्त कर रही है।
स्थान: श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम श्री शनि तीर्थ क्षेत्र असोला, फहतेपुर बेरी, छत्तरपुर, नई दिल्ली 110074
addComments
Post a Comment