बहुजन समाज पार्टी...

बहुजन समाज पार्टी दिल्ली में मजबूती से लडेगी लोकसभा चुनाव : अब्दुल वासिद

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। लोक सभा की गहमा गहमी में उम्मीदवारों का आज आखिरी दिन था।जिसमे दक्षिणी दिल्ली से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल वासिद ने सैकड़ों नेताओं के साथ आज अपना पर्चा दाखिल किया। नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद निकलने पर बहन मायावती जिंदाबाद, बहुजन समाज जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओ में जोश भरा उन्होंने कहा की बहन मायावती का आभार जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया।

उन्होंने बताया कि में पूरी दिल्ली की भौगोलिक स्थिति से वाकिफ हूं, दक्षिणी दिल्ली मेरा गृह निवास है, मैने जनता के बीच काम किया है, आज जोभी अन्य पार्टियों के उम्मीदवार है उन सभी से मुकाबला है, हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे बहन मायावती ने,भी आश्वासन दिया है कि जल्दी बड़ी रैली क्षेत्र में करेंगी। साथ में सैकड़ों लोग झंडे बैनर लेकर आए उन्होंने अब्दुल वासिद को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया इस मौके पर सेवा दास जयंत वरिष्ठ नेता बहुजन समाज पार्टी,, प्रभारी दिल्ली अधिवक्ता सुजीत सम्राट, वी पी सिंह, धरमपाल गोठवाल,नरेंद्र सिंह, श्रीमती गीता आदि उपस्थित रहे।

Comments