एएसके ने सामाजिक...

एएसके ने सामाजिक जगत के विद्वानों को किया सम्मानित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिक्षा ,स्वास्थ और रोजगार को लेकर "मिशन भारत मीनिंग दी कोर्स फार प्रोग्रेस एंड प्रोस्पेरिट"लोगो में जागरूकता अभियान चला रहा है, वही ऑथेंटिक स्कूल फॉर नॉलेज ग्लोबल फाउंडेशन के माध्यम से ऐसे सामाजिक संगठनों, समाज सेवको,शिक्षाविद्दो और रोजगार सर्जन करने वालो को सम्मानित करता है। 

गत कई वर्षो से सामाजिक, दायित्व का निर्वाह करने वाली प्रसिद्ध समाज सेविका, श्रीमती नीलम मिश्रा कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा, वैमनस्य और महिला असमानता के खिलाफ आई डब्लू सी, दिल्ली राइजिंग स्टार्स डिस्टिक 301, की चार्टर प्रेसिडेंट, चतुर्भुज फाउंडेशन की सीईओ के रूप में जागरूकता अभियान चला रही हैं, उन्हे दिल्ली में हुए एक भव्य सम्मलेन में नीलम मिश्रा को सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए एएसके संस्थापक रवि प्रकाश के साथ नवरतन अग्रवाल संस्थापक बीकानेर वाला, द्वारा सम्मानित किया गया।

नीलम मिश्रा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आज भारत युवाओं का देश कहलाता है, हमने उन्हें शिक्षित करने, उचित सम्मान दिलाने, रोजगार के लिए कई जागरूकता कार्यकर्म चला रखें है,जिसका सैकड़ों लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं,वही ऐसे सामाजिक संगठनों को उचित सम्मान भी मिलना चाहिए, उसके लिए एएसके अच्छा कार्य कर रहा है। इस कार्यकर्म में कई जानी मानी हस्तियां शामिल रही।

Comments