वैक्सीन का पंग पड़ेगा भारी भाजपा पर : खोसला
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने कड़े शब्दों में मोदी सरकार की निंदा करते हुए कहा कि जिस प्रकार करोड़ों के दौरान लगाई गई वैक्सीन का खुलासा हुआ है जिसमें इंसानी जानलेवा दवाइयां का मिश्रण सामने आया है किस प्रकार भाजपा को मोटा चंदा देकर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जिसका कमी आज भारतीय जनता पार्टी को 2024 के चुनाव में भुगतना पड़ सकता है हम तो पहले भी कहते थे कि मोदी साहब के आने के बाद धार्मिक विवादों में बढ़ोतरी हुई है उसके साथ-साथ तो मोदी सरकार ने जनमानस की जिंदगियों के साथ भी खेल कर दिया हिंदू हो मुसलमान हो सिख हो या हो क्रिश्चियन सभी को वैक्सीन लगवा दी पैसे लेकर भी और मुफ्त में भी जिस प्रकार प्रोपेगेंडा किया गया वैक्सीन लगाना अनिवार्य है कई जगहों पर तो लगवाई गई वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी मान्य कर दिया जो कि सरासर गलत था इसका परिणाम भारत की जनता के साथ-साथ ऊपर वाला भी मोदी सरकार को जरूर देगा आज हर इंसान लगवाई गई वैक्सीन के बारे में सोच कर गंभीर हो जाता है जिन भारतीय सुपरस्टारों ने वैक्सीन का प्रचार किया और सरकार से करोड़ों रुपए लिए वह भी दोषी है
addComments
Post a Comment