शिरडी, शिंगनापुर मुफ्त तीर्थ यात्रा से समाज में धर्म के प्रति आस्था बड़ी : अनिल गुप्ता
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। शिरडी धाम,शनि सिंगनापूर,त्र्यंबकेश्वर धाम की यात्रा के लिए धार्मिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था 5 मई से आदित्य केयर एंड एजुकेशन सोसायटी के कार्यालय पुष्प विहार दक्षिणी दिल्ली से दो बसों में सवार होकर रवाना हुआ, जिसमे हर वर्ग से बुजुर्ग महिलाएं, पुरुषों में गजब का उत्साह देखा गया।यात्रा में जाने के लिए सैकड़ों लोग इंतजार में रहते हैं।
आदित्य केयर एंड एजुकेशन सोसायटी के संस्थापक वरिष्ठ समाज सेवी अनिल गुप्ता हर साल कई बार बुजुर्गो, को मुफ्त धार्मिक यात्रा करवाते रहते हैं,यात्रियों को सुखद अहसास होता है। यात्रियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता वही नाश्ते,खान पान का विशेष प्रबंध भी किया जाता हैं।
अनिल गुप्ता ने बताया कि यात्रा सुखद अहसास कराती हैं,हमारा उद्देश्य है कि जो परिवार अपने बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा नही करवा सकता वो हमसे संपर्क कर सकता है, अगर ज्यादा बुजुर्ग होते हैं या किसी कारण चलने-फिरने में असमर्थ होते हैं, उनके साथ एक सहयोगी भी जा सकता है, यह यात्रा दो बस द्वारा रेलवे स्टेशन तक गई हैं वही से रेल मार्ग द्वारा यात्रियों को शनि शिंगणापुर, शिरडी साई धाम,त्र्यंबकेश्वर महाराज,और ग्रीनेश्वर ,मारुति नंदन हनुमान औरंगाबाद वा अन्य आस-पास के धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे । यह यात्रा सफलता पूर्वक संपन्न होकर 9 तारीख को वापस दिल्ली आयेगी।
आदित्य केयर एंड एजुकेशन सोसायटी पिछले कई वर्षो से समाज में फैली कुरीतियों, अशिक्षा, जातिवाद के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहा है वही कई धार्मिक स्थलों की मुफ्त यात्रा करवाते रहते हैं।इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment