अनंतनाग हमले...

अनंतनाग हमले की करी कड़ी निंदा : खोसला

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी( भीम )के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने जम्मू कश्मीर अनंतनाग में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि राजस्थान का एक परिवार जम्मू कश्मीर मै गया उस पर हुए हमले से मृत्यु हो गई सरकारी अमला किस नींद में सो रहा है, भारत की जनता को मालूम नहीं जम्मू कश्मीर में चप्पा चप्पा सुरक्षा के कड़े इंतजाम में है, हजारों करोड़ों रुपया सुरक्षा के नाम पर खर्च किया जाता है,कहां है सरकारी इंटेलिजेंस, एक नेता या उप राज्यपाल के काफिले में इतनी सुरक्षा की गाड़ियां होती हैं कि देखते ही बनता है।

वही, जिस रास्ते पर काफिला चलता है आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है कई घंटे पहले रास्ते जाम कर दिए जाते हैं मगर आम जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी क्या कर्मचारियों पर नहीं है। सवालिया निशान है माननीय प्रधानमंत्री जी तो चुनावी सभाओं में जनता को जुमले बांट रहे हैं वह कहते हैं कि मेरा कोई बारिस नहीं है,भारत की 140 करोड़ जनता ही मेरी बारिस है इस प्रकार हो रहे आतंकवादी हमले,सोचने में मजबूर करता है ,सोचो समझो इनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है। विजय जौली ने दुख प्रकट करते हुए बताया कि 4 जून को जनता जवाब देगी महंगाई का बेरोजगारी का कश्मीरी आतंकवाद का और जनता को दिए गए बाकी जुमले का।

Comments