गुरु नानक पब्लिक स्कूल...

गुरु नानक पब्लिक स्कूल रजौरी गार्डन में आरंभ हुआ जल शक्ति अभियान 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन स्पोर्ट्स एंड फिजिकल एजुकेशन ब्रांच के निर्देशानुसार "जल शक्ति अभियान" के तहत गुरु नानक पब्लिक स्कूल में जल संरक्षण कार्यक्रम बड़े उत्साह से मनाया गया।हेड ऑफ स्कूल श्रीमती मनप्रीत कौर , HOD -प्रदीप चड्ढा जी तथा खेल - विभाग से संबंधित अध्यापकों के सहयोग से कक्षा दस और ग्यारहवीं के छात्रों ने 'जल शक्ति अभियान ' में हिस्सा लियाऔर जल के महत्व और उसके संरक्षण के लिए किए जाने वाले विभिन्न उपायों को विद्यालय में उपस्थित छात्रों तथा शिक्षक गण को उत्साह पूर्वक बताया।उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को बताते हुए कहा कि "जल ही जीवन है और जल के बिना सुंदर -सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती इस जल संकट का समाधान जल संरक्षण से ही है।" 

कार्यक्रम के दौरान सभी को अवगत कराया गया कि 2048 तक दुनिया के कई स्थानों पर भयंकर जल संकट उत्पन्न हो जाएगा। छात्रों ने जल को व्यर्थ न करनेऔर जल के संरक्षण के नए नए साधारण से उपायों की चर्चा भी करी और रहीम जी के दोहे"रहिमन पानी राखिए,बिन पानी सब सून "द्वारा जल के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज उन्होंने जो सीखा है उसे अपने जीवन में अपनाएँ और अपने आस-पड़ोस में, अपने जानकारों को तथा अपने परिवार वालों को भी जागरूक करें जिससे कि पृथ्वी का भविष्य सुरक्षित और संरक्षित रह सके ।

Comments