अखिल भारतीय दंगा पीड़ित...

अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 ने प्रधानमंत्री की कामयाबी के लिए रखवाया अखण्ड पाठ

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। अखिल भारतीय दंगा पीड़ित राहत कमेटी 1984 के राष्ट्रीय अध्यक्ष जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल व उनकी टीम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सफलता के लिए दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब रखवाए गये थे जिसकी आज सम्पूर्णता हुई। इस मौके पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विषेश तौर पर पहुंचकर अरदास समागम में भाग लिया। जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल, रविन्दर सिंह खुराना, गुरदेव सिंह भोला, सुदीप सिंह, अजीत सिंह के द्वारा वीरेन्द्र सचदेवा को सिरोपा भेंट किया गया। 

जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि सिख कत्लेआम को आज 40 साल होने को हैं मगर पीड़ितों को अभी भी इन्साफ की उम्मीद है। देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद कातिलों को सजाए मिलने का सिलसिला शुरु हुआ मगर अभी भी अनेक ऐसे लोग हैं जिन्होंने कत्लेआम को अन्जाम देने में अहम भुमिकाएं निभाई थी मगर अभी भी वह आजाद घूम रहे हैं। मगर पीड़ितों को पूरी उम्मीद है कि अगर देश में पुनः नरेन्द्र मोदी की सरकार बनती है तो शेष बचे कातिल भी जल्द ही सलाखों के पीछे भेजे जा सकेंगे। 

जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल ने कहा कि कत्लेआम के पीड़ितों को इन्साफ देने की बड़ी बड़ी बातें करने वाली आम आदमी पार्टी तो स्वयं कांग्रेस से हाथ मिला बैठी है जिसने सिखों का कत्लेआम किया था ऐसे में उनसे तो इन्साफ की उम्मीद ही नहीं लगाई जा सकती ऐसे में सिखों के पास मौजूदा सरकार के सिवाए कोई विकल्प नहीं है हमें पूरी ताकत लगाकर मौजूदा सरकार के हाथ मजबूत करने चाहिए ताकि भविष्य में वह सिखों के मसलों को हल कर सकें। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सिखों के लिए करतार पुर साहिब कोरीडोर बनवाया जिसके चलते आज सिख समुदाय करतारपुर साहिब के दर्शन करने योग्य हुआ है। इसी प्रकार प्रशादि से जीएसटी, साहिबजादों के इतिहास को घर घर तक पहुंचाना, गुरु नानक देव जी के 550वें और गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को राजकीय स्तर पर मनाने जैसे अनेक कार्य सिखों के किए हैं। सिख समुदाय के लोग जब भी वोट डालने जाऐ ंतो एक बार प्रधानमंत्री के द्वारा किये हुए कार्यों को ध्यान में रखकर ही वोट करें।

Comments