पीओके स्थित...

पीओके स्थित शारदा पीठ कॉरिडोर को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को दिया ज्ञापन

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। “इंटरनेशनल आदि शंकराचार्य रिसर्च एंड अवेयरनेस फाउंडेशन” द्वारा दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 9 मई को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें फाउंडेशन के प्रमुख महर्षि केशवानंद ने आदि शंकराचार्य की 2531वीं जयंती के उपलक्ष्य में 12 मई को एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने की घोषणा की। महर्षि केशवानंद ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन “महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम”, सेक्टर 22 रोहिणी दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर 1008 अनंत श्री विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी, उदासीन अखाड़े के मुख्य महंत दुर्गादास जी, महानिर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद जी, पंचगौड़ पीठाधीश्वर आचार्य रमेश चंद्र जी और वेदांताचार्य स्वामी हंस दास जी सहित अनेकों विद्वान शामिल होंगे। 

इस मौके पर महर्षि केशवानंद ने पीओके स्थित शारदा पीठ में दर्शन और पूजा के लिए शीघ्र एक सुरक्षित कॉरीडोर और कश्मीर में शक्ति पीठ सर्किट बनाए जाने की मांग भी उठाई। उन्होंने यह भी बताया कि फाउंडेशन की तरफ से इस बाबत प्रधामंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को एक ज्ञापन भी भेजा गया है, जिसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि वह सभी सनातन धर्मावलंबियों के लिए पाक-अधिकृत कश्मीर स्थित शारदा पीठ के दर्शन व पूजन का मार्ग प्रशस्त करें। गौरतलब है कि कश्मीर का माँ शारदा पीठ वर्तमान में पाक-अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद जिले की नीलम घाटी में कृष्ण गंगा व मधुमति नदी के संगम पर अवस्थित है। "महर्षि केशवानंद ने कहा कि अलग-अलग सरकारों के कालखंड में पाकिस्तान नियंत्रण वाले कई स्थानों पर तीर्थयात्रियों के आवागमन की व्यवस्था की गई। किंतु मां शारदा पीठ की सुध किसी ने नहीं ली।"

इस अवसर पर महर्षि केशवानंद सहित, नेशनल कमीशन ऑफ इंडिया के सलाहकार सरदार रवि रंजन सिंह, संयोजक धर्मेंद्र कुमार और संजय कुमार मैनी, वरिष्ठ पत्रकार लोकेश शर्मा तथा आचार्य मदन उपस्थित थे।

Comments