चिलचिलाती गर्मी...

चिलचिलाती गर्मी में रिक्शावालो को वितरित किये गमछे

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। चिलचिलाती गर्मी में अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने गर्मी से बचाव के लिए नेकी का दरिया अभियान के अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों में रिक्शावालों को गमछे और जुस वितरित किये। कार्यक्रम का संयोजन के पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल ने की और कुशल संचालन क्लब की सह संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर श्री बलदेव छठ मेला के महासचिव के भगवत प्रसाद सिंगला  ने संस्था  का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती गर्मियों में संस्था ने गमछे और जुस बाटकर परोपकार का कार्य किया है। परसेवा करना सबसे बड़ा पुनीत का कार्य है।  

संयोजक विकास मित्तल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य यही हैं की समाज मे रहकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करते हैं। दुसरों के चेहरे की ख़ुशी देखकर हमें भी खुशी मिलती हैं। हम सभी उन लोगो से भी गुजारिश करते हैं कि जो केवल अपनो तक सीमित हैं थोड़ी खुशी बाट कर तो देखे अच्छा लगेगा।  अल्पना मित्तल ने बताया कि हमारी संस्थाए इस अभियान के अन्तर्गत आगे भी जरुरतमंदों को  कपड़े  आदि शहर के विभिन्न स्थानों पर वितरित करती है और साथ ही रक्तदान, नेत्रदान , महिला सशिक्तकरण, सड़क सुरक्षा तथा अन्य मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में निरन्तर अपना योगदान देती रही हैं। इस अवसर पर विकल्प, रुद्र, जगदीश, उर्मिला, विपिन सिंगला आदि का विशेष सहयोग रहा।

Comments