गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस...

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का आईपीओ 15 मई,से खुलेगा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड लीडिंग फुल-स्टैक इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है। इंश्योरेंस वेटरन कामेश गोयल ने 2017 में इसे स्थापित किया था। गो डिजिट ने इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹258 से ₹272 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। सब्सक्रिप्शन के लिए ये इनिशियल पब्लिक ऑफर बुधवार, 15 मई, 2024 को खुलेगा और शुक्रवार, 17 मई, 2024 को बंद होगा। निवेशक न्यूनतम 55 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। उसके बाद 55 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल यानी गुणक में बोली लगाई जा सकती है।

₹10 प्रति इक्विटी शेयर की फेस वैल्यू वाला यह ऑफर फ्रेश इश्यू और (ओएफएस) यानी ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। इस ऑफर में 1,125 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं, वहीं प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स 5.47 करोड़ शेयर बेचकर अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

गो डिजिट के पास एंड-टू-एंड डिजिटल क्षमता और ग्राहकों की इंश्योरेंस वैल्यू चेन में डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच है। रेडसीर की रिपोर्ट के अनुसार 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त 9 महीनों में कंपनी ने डिजिटल फुल-स्टैक इंश्योरेंस प्लेयर्स के रिटन का लगभग 82.5% (₹66.80 बिलियन के बराबर) केटर किया। वहीं वित्त वर्ष 2023 के लिए ये लगभग 82.1% (₹72.43 बिलियन के बराबर) रहा। कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार मोटर इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस और अन्य इंश्योरेंस प्रोडक्ट ऑफर करती है। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए मोटर इंश्योरेंस ने जीडब्लूपी में 61.1% का योगदान दिया।

31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए, एयूएम 14,909.01 करोड़ था। GDPI वित्त वर्ष 2022 में ₹ 4,673.94 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में ₹ 6,160.01 करोड़ हो गया, जो 31.8% की बढ़ोतरी है। 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त नौ महीनों के लिए, GDPI ₹5,970.53 करोड़ था।

Comments