25 मई के चुनाव पर्व...

25 मई के चुनाव पर्व के लिए दिल्ली पूरी तरह है तैयार : सीईओ, दिल्ली

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) श्री पी. कृष्णमूर्ति ने आज कहा कि 25 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिये तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस सिलसिले में सभी मतदान केन्द्रों पर सुविधाजनक और सफल चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सुचारु मतदान सुनिश्चित कराने के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के एक लाख से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात किये गए हैं। साथ ही EVM मशीनों की पुख्ता सुरक्षा, 6833 मतदान केन्द्रों की सीधी मॉनिटरिंग, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिये 3500 व्हील चेयर्स का इंतजाम, लू और अत्यधिक गर्मी की आशंका को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

श्री कृष्णमूर्ति ने सीईओ कार्यालय, कशमीरी गेट में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिल्ली में 2,627 स्थानों पर कुल 13637 मतदान केन्द्र और चार उप मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित पिंक बूथ और साथ ही एक आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किये जाएंगे। लोकसभा चुनावों के लिए दिल्ली और केंद्र सरकार के एक लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी और साथ ही दिल्ली पुलिस, होम गार्ड और पैरा मिलिटरी फोर्स कंपनियों की तैनाती की गई हैं। कुल 2891 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के संवेदनशील मतदान केंद्रों सहित कुल 6833 मतदान केन्द्रों की सीधी मॉनिटरिंग सीईओ कार्यालय और जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से की जाएगी। इससे निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी।

सीईओ ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले लिंग अनुपात में आशातीत सुधार हुआ है। यह संख्या 818 से बढ़कर 851 हो गई है जो कि 33 अंकों की वृद्धि को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हम अधिक से अधिक ट्रांसजेंडर मतदाताओं को शामिल करने के प्रयास में भी सफल रहे हैं। पिछले पांच सालों में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 669 से लगभग 1228 तक बढ़ गई है।

श्री कृष्णमूर्ति ने बताया कि मतदान के दिन लू और अत्यधिक गर्मी की आशंका को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा महसूस न हो। सीईओ दिल्ली ने संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को हर मतदान केन्द्र को पीने के पानी और छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र, एयर कूलर्स, चिकित्सा किट और सामग्रियों के इंतजाम के करने के लिए कहा है ।

श्री कृष्णमूर्ति ने बताया कि वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर से मतदान केंद्र तक जाने और वापस घर लौटने के लिये मुफ्त परिवहन व्यवस्था का प्रावधान किया गया है ताकि उनकी निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी को सुविधाजनक बनाया जा सके। साथ ही कुल 3500 व्हील चेयर्स की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि सी-विजल एप पर कुल 1733 शिकायतें आईं जिसमें से 1481 का निपटारा कर दिया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के आगे बढ़ने के साथ अब तक 265 उम्मीदवारों ने कुल 367 नामांकन दाखिल किये हैं।


Comments