ऑर्किड्स यूफोरिया 2024 समर एडिशन को मिली शानदार सफलता
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल ने अपने डेब्यू इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स फेस्ट ‘यूफोरिया- समर एडिशन 2024’ के शानदार समापन की घोषणा की है। तीन दिन का यह भव्य आयोजन 18 मई से 21 मई, 2024 को सोनीपत, बहालगढ़ कैम्पस में हुआ था। गोल्फ कोर्स कैम्पस, सेक्टर 55 में इसका आयोजन 17 से 19 मई, 2024 तक किया गया। इसे बेमिसाल कामयाबी मिली और दिल्ली एनसीआर तथा सोनीपत क्षेत्र के नन्हें खिलाडि़यों ने बेजोड़ प्रतिभा तथा खेल भावना का प्रदर्शन किया। फेस्ट में बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, स्कैटिंग, शतरंज और ताइक्वॉन्डो जैसे खेलों की श्रृंखला देखने को मिली। साथ ही एक खास डांस सेशन भी था। यूफोरिया 2024 समर एडिशन में ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के अलावा प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने भी भाग लिया। इन स्कूलों में शिव नाडर स्कूल, जीडी गोयनका सिग्नैचर स्कूल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, अमेरिकन मोंटेसरी पब्लिक स्कूल, सेंट माइकल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, यूरो इंटरनेशनल स्कूल, आदि।प्रतिष्ठित पदाधिकारियों ने स्पोर्ट्स फेस्ट की शोभा बढ़ाई।
इनमें दिल्ली एसजीएफआई के ताइक्वॉन्डो कोच एसएच सत्य नारायण, हरियाणा सरकार में कोच सीमा देसवाल, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चाइना के भारतीय कोच सुनील कुमार, नेशनल बास्केटबॉल कोच और भूतपूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री विक्रम गुर्जर, फिटनेस कोच अभिषेक वर्मा और टीन फैशन मॉडल ऋषिधा कतना शामिल थीं।गोल्फ कोर्स सेक्टर 55 कैम्पस की प्रिंसिपल मधु पांडे ने ‘यूफोरिया’ की सफलता पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, भाग लेने वाले सभी बच्चों का उत्साह, प्रतिभा और समर्पण देखना वाकई प्रेरक था। इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी स्कूलों की मैं हृदय से आभारी हूँ। हमें उन सभी खिलाडि़यों पर बड़ा गर्व है, जिन्होंने खूबसूरती और ईमानदारी से मुकाबला किया। ऑर्किड्स प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और जीवन-मूल्य सिखाने के लिये प्रतिबद्ध है।
डीपीएस सोनीपत की प्रिंसिपल रोमिता शर्मा ने भी इस आयोजन को लेकर अपना रोमांच व्यक्त करते हुए कहा, हमारा डेब्यू स्पोर्ट्स फेस्ट यूफोरिया- समर एडिशन 2024 हमारे विद्यार्थियों और भाग लेने वाले स्कूलों के लिये एक यादगार अनुभव रहा। स्पोर्ट्स फेस्ट में प्रतिस्पर्द्धा और टीम भावना का स्तर वास्तव में प्रशंसनीय था। इस फेस्ट ने हमारे विद्यार्थियों को अपनी क्षमताएं दिखाने और टीम में रहने तथा दृढ़ता बनाये रखने जैसे कीमती सबक सीखने के लिये एक बेहतरीन मंच दिया।
addComments
Post a Comment