बेटी फाउंडेशन...

बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी को किया गया सम्मानित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। समाज में पिछड़े,गरीब,बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने,गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह में सैकड़ों बच्चियों को शादी कराने के साथ उन्हे स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं ,बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी,आज उन्हे समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मानित किया गया।

नारी शक्ति वूमेन वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट ,कर्नाटक राज्य ,ने आज कोंस्टीट्यूशन क्लब दिल्ली में महिलाओ के उत्थान,सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से महिलाओ को स्वावलंबी बना रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया ,उन्होंने बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी को भी स्ट्रीट चिल्ड्रन, बेसहारा बच्चों को शिक्षित करने,गरीब बेसहारा कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने में भी महत्वपूर्ण योगदान है।

अनुज भाटी ने बताया की हमने सैकड़ों बच्चियों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है, वही जिनके अभिभावक अपनी बच्चियों को दहेज देने में समर्थ है,किसी अन्य कारणो से विवाह नही करवा सकते है उन सैकड़ों बच्चियों का अबतक विवाह करवा, उन्हें घरेलू सामान भी दानी लोगो की मदद से दिया जाता है।उन्होंने बताया की इन नवरात्रों में महा कन्या पूजन समारोह आईआईटी गेट सेंटर में किया जाएगा,और 21 अप्रैल को कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन छतरपुर मंदिर परिसर में भव्य आयोजन किया जाएगा।उन्होंने नारी शक्ति वूमेन वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती शफीना जोसफ का भी धन्यवाद किया जिन्होंने ऐसा अच्छा कार्यकर्म आयोजन किया। इस अवार्ड समारोह में कई जानी मानी हस्तियां उपस्थित रही।

Comments