हौज रानी प्लाट नंबर 260 की आड़ में रिटायर्ड डीडीए अधिकारी द्वारा रोड पर अवैध कब्जे का षड्यंत्र
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली प्रेस एनक्लेव रोड पार्कों के अपोजिट Green residensyसे Floorish Inn के बीच प्लाट नंबर 260लगभग 400 वर्ग गज प्लाट की आड़ में रिटायर्ड डीडीए अधिकारी के प्रभाव से रोड के अधिकतर भाग पर अवैध कब्जे की आधारशिला रख कर उसे लगभग 12 , 15 फिट टीन की चादर से ढक दिया गया है , क्षेत्रवासियों की आपत्ति के बावजूद एंटी इनकरोचमैनट रिमोवल एजेंसियां रोड पर खुले अवैध कब्जे पर चुप्पी साधे है। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार प्लाट नंबर 260 के स्वामी की कुल भूमि। 400 वर्ग गज है (290+110) किन्तु डी डी ए का सेवानिवृत्त अधिकारी श्री शमीम, रोड व अन्य भूमि पर अवैध कब्जे को स्थायी रुप देने के लिए पार्कों के अपोजिट सरकारी रोड की चौड़ाई कम कर चुके है।
एक ओर भारत सरकार और दिल्ली सरकार रोडो व सरकरी भूमि पर से अवैध कब्जा हटाने का अभियान चलाया रही है तो दूसरी और डीडी ए का रिटायर्ड अधिकारी हौज रानी के प्लाट नंबर 260 की आड में खुले आम रोड पर अवैध कब्जा कर के संबन्धित एजेंसियों को चुनौती दे रहा है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि इस भूखंड के बराबर का एक अन्य मामला न्यायालय में विचाराधीन है , विचाराधीन मामले की आड में रोड पर अवैध कब्जे की अनुमति नहीं दी जा सकती , न ही किसी न्यायालय ने रोड पर अवैध कब्जे की अनुमति दी है , यह केवल श्री शमीम और उसके पुत्र का प्रभाव है , इस से अनुमान लगाया जा सकता हे कि जब डीडीए के अधिकारी श्री शमीम अपने पद पर कार्यरत होगें तो उन्होंने डीडीए भूमि की कितनी रक्षा की होगी ? वर्ष 1965 में जब श्री शमीम ने 400 वर्ग का प्लान खरीदा था उसकी सूचना विभाग को दी थी , ? यदि नहीं तो यह भी नियमों के उल्लंघन का गंभीर मामला है
addComments
Post a Comment