विश्वविख्यात रामभक्त...

विश्वविख्यात रामभक्त पेंटर 'महेश' को जल्द मिले नेशनल अवॉर्ड - करनैल सिंह,अध्यक्ष, मंदिर प्रकोष्ठ, दिल्ली बीजेपी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। संपूर्ण रामायण पर आधारित दुनिया की पहली एवं अनूठी पेंटिंग बनाने वाले विश्व विख्यात रामभक्त पेंटर महेश वैष्णव जी को अब सनातन के सच्चे प्रहरी श्री करनैल सिंह जी का आशीर्वाद मिला है। 

दिल्ली समेत पूरे देश में सनातन की अलख जगाने वाले एवं मंदिर प्रकोष्ठ,दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष श्री करनैल सिंह जी बुधवार शाम को विश्व विख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव जी द्वारा संपूर्ण रामायण पर आधारित अनूठी पेंटिंग के अवलोकन के लिए उनके घर गौतम नगर पधारे। संपूर्ण रामायण पर आधारित इस पेंटिंग को देखने के बाद श्री करनैल सिंह जी महेश वैष्णव जी की अद्भुत कला एवं प्रतिभा के कायल हो गए। *श्री करनैल सिंह जी ने कहा कि संपूर्ण रामायण पर आधारित जिस तरह की पेंटिंग महेश जी ने बनाई है, वो अद्भुत है।* *इस पेंटिंग को देखने के बाद मेरे रोंगटे पर खड़े हो गए। 7 महीने की कड़ी तपस्या के बाद महेश जी ने ये पेंटिंग बनाई है। सही मायने में महेश जी नेशनल अवॉर्ड के हकदार हैं। इस पेंटिंग को देखने के बाद महेश जी की तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। लेकिन मैं उन्हें यह विश्वास दिलाता हूं कि अब पूरा मंदिर प्रकोष्ठ परिवार महेश वैष्णव जी के साथ है और हमेशा रहेगा।* 

श्री करनैल सिंह जी के ये शब्द सुनकर महेश वैष्णव जी भावुक हो गए और कहा कि मुझे बस आपक आशीर्वाद चाहिए। महेश वैष्णव जी ने कहा कि आदरणीय करनैल सिंह जी का उनके घर आना शबरी के घर प्रभु श्री राम जी के पधारने जैसा है। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे।

 *सनातन के सच्चे पुजारी हैं 'महेश'* 

 *अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं 'महेश'*

Comments