श्रीराम फाइनेंस...

श्रीराम फाइनेंस की बचत योजना, अब एप और वेबसाइट के जरिए भी जानिए

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी गैर बैंकिंग वित्तीय सेवा (एनबीएफसी) ने "केवल डिजिटल' फिक्स डिपॉजिट (एफडी) योजना लागू की है। ग्राहकों को यह योजना केवल श्रीराम वन एप और वेबसाइट पर ही मिलेगी। यह योजना सोमवार 22 अप्रैल से प्रारंभ की गई है।उल्लेखनीय है कि श्रीराम फाइनेंस के अब तक के सारे उत्पाद डिजिटल और उसकी शाखाओं के जरिए भौतिक रूप से उपलब्ध हैं। केवल यही एफडी उत्पाद केवल डिजिटल फार्म में उपलब्ध कराया गया है।

इस एफडी योजना में ग्राहकों को 15 माह की एफडी पर 8.15% ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिक और महिलाओं को इस योजना के तहत क्रमश: 0.5% और 0.10% अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। ऑनलाइन चैनल के तहत अपनी पहले चल रही एफडी का नवीनीकरण कराने वाले सभी ग्राहक 0.25% अतिरिक्त ब्याज पा सकेंगे। हालांकि "उन्नति' योजना के तहत ली गईं एफडी का नवीनीकरण ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से कराया जा सकता है। यह 15 माह की विशेष जमा योजना केवल एप और ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए ही लेने का विकल्प दिया गया है। जमाकर्ता न्यूनतम 5000 रुपए के साथ इस जमा योजना का लाभ ले सकता है।

नई योजना के साथ श्रीराम फाइनेंस ने अपने सभी निश्चित आय योजना (एफआईपी) और आवर्ती जमा (आरडी) को हाल ही में अपने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में उपलब्ध करा दिया है। यह उत्पाद श्रीराम वन एप और एसएफएल की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही श्रीराम फाइनेंस ने अपनी विभिन्न जमा योजनाओं के तरह ब्याज दरो में इजाफा किया है। 

महिला जमाकर्ताओं को इन सभी योजनाओं में 0.10% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। ये जमा योजनाएं न्यूनतम 1000 रुपए की जमा राशि के साथ उपलब्ध हैं। श्रीराम फाइनेंस के अनुसार केवल डिजिटल माध्यमों से दी जा रहीं एफडी और एफआईपी (रिकरिंग डिपॉजिट) योजनाओं को 22 अप्रैल-24 से श्रीराम वन एप और श्रीराम फाइनेंस की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद किसी भी ग्राहक को निश्चित आय योजना में जमा लेने के लिए श्रीराम फाइनेंस की शाखा या फिर वित्तीय संस्था के किसी एजेंट के पास जाने की जरूरत नहीं होगी।

श्रीराम फाइनेंस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन उमेश रेवनकर ने नए उत्पाद पर टिप्पणी करते हुए कहा, श्रीराम हमेशा से ही उन्नत वित्तीय उत्पाद उपलब्ध कराता रहा है। हमारा यह विश्वास है कि भारत की डिजिटल क्रांति अब परिपक्वता के दौर में प्रवेश कर चुकी है। नई पीढ़ी के निवेशक डिजिटल माध्यमों के प्रति खास रूचि रखते हैं। बचत और निवेश के परंरपरागत माध्यमों में निवेश भी वे गैर परंपरागत तरीकों के जरिए करना चाहते हैं। हम अपने नए डिजिटल उत्पादों के जरिए देश की डिजिटल क्रांति में सहभागी बन रहे हैं। इसके जरिए हम जमाकर्ताओं को सुविधाजनक माध्यमों से उनका पैसा बढ़ाने का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की तकनीकी सक्षम सेवाएं उपलब्ध कराएं।

Comments