धर्म प्रचार विभाग...

धर्म प्रचार विभाग दिल्ली कमेटी द्वारा खालसा साजना दिवस की तैयारियां जोरों पर 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी खालसा साजना दिवस पर गुरुद्वारा मजनूं का टिल्ला में विशेष समागम करवाए जायेंगे जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। सैंकड़ों व्यक्तियेां के एक साथ अमृतपान की भी व्यवस्था धर्म प्रचार कमेटी द्वारा की जा रही है। 

कमेटी की धर्म प्रचार के मुखी जसप्रीत सिंह करमसर ने जानकारी देते हुए बताया कि धर्म प्रचार कमेटी द्वारा इस बार खास तौर पर उन सिखों को जिन्होंने अभी तक अमृतपान नहीं किया है उन्हें अमृतपान करवाने की मुहिम तेजी से चलाई जा रही है। धर्म प्रचार कमेटी द्वारा 27 मार्च से 12 अप्रैल तक दिल्ली के अलग अलग क्षेत्रों में धार्मिक दीवान सजाकर संगतों को अमृतपान करने के लिए प्रेरणा दी जा रही है जिसके चलते अभी तक 250 से अधिक प्राणी अमृतपान करने के लिए अपने नाम लिखवा चुके हैं आने वाले दिनों में और भी नाम आने की संभावना है। 

सः जसप्रीत सिंह करमसर ने बताया कि दिल्ली कमेटी महासचिव जगदीप सिंह काहलो ने स्वयं गुरुद्वारा मजनू का टिल्ला पहुंचकर सारी तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्हांेने बताया कि गुरुद्वारा मजनू का टिल्ला में 13 अप्रैल को खालसा साजना दिवस के उपलक्ष्य में विषेष समागम होंगे जिसमें सुबह अमृत वेले से लेकर देर शाम तक दीवान सजाएं जायेंगे जिसमें पंथ प्रसिध कीर्तनी जत्थे गुरबाणी द्वारा संगतों को निहाल करेंगे। प्रसिध कथावाचक, प्रचारकों के द्वारा गुरु साहिब और खालसे का इतिहास संगत को बताया जायेगा। इसी स्थान पर पांच प्यारे साहिबान द्वारा अमृतपान करवाया जायेगा। सः जसप्रीत सिंह करमसर ने उन सभी सिखांे से अपील की है जिन्होंने अभी तक अमृतपान नहीं किया है मगर करने के इच्छुक हैं वह 13 तारीख को सुबह केशी स्नान करके गुरुद्वारा मजनू का टिल्ला पहुंचर जायें, ककार उन्हें वहीं भेंट किये जायेंगे।

Comments