दिव्यांगता अभिशाप नहीं...

दिव्यांगता अभिशाप नहीं, उन्हे भी सम्मान से जीने का अधिकार : अनिल गुप्ता

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। दिव्यांगता अभिशाप नहीं, कई सम्मानित पदो पर भी दिव्यांग कार्यरत हैं, उन्हे भी सम्मान से जीने का अधिकार है ,यह कहना है दिल्ली के मशहूर समाजसेवी आदित्य केयर एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता का। अनिल गुप्ता ने कई दिव्यांगो को व्हील चेयर देकर उन्हें सम्मान दिया है। अनिल कुमार गुप्ता कई वर्षो से समाज के हर वर्ग के लिए सोसायटी के माध्यम से समाज सेवा कर रहे हैं, धार्मिक स्थलों पर बुजुर्गो को मुफ्त यात्रा करना, उन्होंने साकेत कोर्ट, कई धार्मिक स्थलों, हस्पतालो में दिव्यांग व्हील चेयर प्रदान की है, जिससे वहा आने जाने वालों को परेशानियों का सामना न करना पड़े, वही कई दिव्यांग छात्रो, जरूरतमंदों को भी व्हील चेयर दी है । आज अपने कार्यालय पुष्प विहार में एक दिव्यांग युवती को व्हीलचेयर प्रदान की, आरपीएस कालोनी में रहने वाली बच्ची का ब्रेन डैमेज उसकी मां के देहांत के दौरान हो गया था 22 वर्षीय युवती, इस सदमे को सह नहीं पाई और लकवाग्रस्त हो गई, जिसके कारण वो चलने फिरने में असमर्थ थी, उनके परिजनों ने गुप्ता जी का आभार प्रकट किया।

Comments