निजी स्वार्थों की...

निजी स्वार्थों की खातिर मलूका परिवार भाजपा में शामिल हुआ : परमजीत सिंह सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। वरिष्ठ अकाली नेता व पूर्व मंत्री सिंकदर सिंह मलूका के सुपुत्र व पुत्रवधु के भाजपा में शामिल होने पर परमजीत सिंह सरना ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि निजी स्वार्थों की खातिर पंथ और पंजाब के हितों का त्याग करते हुए यह लोग भाजपा में शामिल हुए हैं। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा कि मलूका परिवार ने अकाली दल में रहते हुए कई उच्च पद हासिल किए मगर अब चुनावों के बीच पलटी मारते हुए पंथ, पार्टी व पंजाब की पीठ में छुरा घोंपा है। 

उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ने अपने सिद्धांतों पर कायम रहते हुए पंथ और किसानों के मुद्दों के स्थाई समाधान किए बिना गठबंधन से इनकार कर दिया था मगर कुछ लोग इन मुद्दों से मुंह मोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ऐसे लोगों से पंजाब की जनता निश्चित तौर पर हिसाब लेगी उन्होंने कहा कि भाजपा को यह याद रखना चाहिए कि इन दलबदलुओं को पार्टी में शामिल करने से 3-4 फीसदी जो वोट उसे मिलना था वह भी नहीं मिलेगा बल्कि ज़मानत ज़ब्त होनी तय है।

सरदार सरना ने पार्टी अध्यक्ष एस. सुखबीर सिंह बादल से अपील करते हुए कहा कि स. सिंकदर सिंह मलूका को तुरंत पार्टी के सभी पदों से निरस्त किया जाए क्योंकि वह पूरी तरह से इसमें शामिल हैं, उनकी सहमति के बिना यह सब नहीं हो सकता था।

Comments