मीरा सुरेश गोयल ने 108 वर वधु दिव्यांग गरीब बच्चो का किया महा कन्यादान
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ गरीब बेसहारा लोगों के बच्चों का विवाह करवाना,उसमे भी ऐसे दिव्यांग जिन्हे सहारे की ज्यादा जरूरत होती है, जिन्हे समाज में सम्मान भी नही मिलता उन का परिवार बसाना, कन्या दान करना एक महान कार्य है, आज छतरपुर मंदिर परिसर में भव्य सामूहिक विवाह समारोह सम्मन हुआ। 108 वर-वधू को आशीर्वाद देने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई संगठनों ने मिलकर समारोह में वर वधु का उत्साहवर्धन किया।
प्रमुख रूप से सुरेश गोयल एवम श्रीमती मीरा गोयल वरिष्ठ समाज सेवी ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए 108 वर वधु को आशीर्वाद दिया साथ ही महा कन्यादान भी पूरे रीति रिवाज से किया। श्रीमती मीरा गोयल ने बताया कि हमने कन्या दान में सभी गृहस्थी के सामानों के साथ उनको रोजगार के लिए प्रशिक्षण देने के साथ, सभी को हर संभव मदद करने के लिए भी उचित योजना बनाई गई हैं।उन्होंने बताया कि उसमे कई दिव्यांग वर वधु भी थे उनको सभी सुविधाए उपलब्ध करवाई गई, सभी बारातियों को उनके मजहब के अनुसार विवाह सम्पन्न करवाया गया, इस मौके पर उर्वशी मित्तल, डिस्टिक चेयरपर्सन 301,इनरव्हील क्लब , अनुराधा गोयल,अध्यक्ष पीएचडी एफ डब्लू एफ, एवम कई गणमय लोग उपस्थित रहे।
addComments
Post a Comment