श्रीराम फाइनेंस ने...

श्रीराम फाइनेंस ने अलग-अलग अवधि के लिए एफडी दरें बढ़ाईं

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े रिटेल एनबीएफसी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (एसएफएल) ने अपनी सावधि जमा योजनाओं में 0.05% से लेकर0.20% तक की बढ़ोतरी की है। परिवर्तित दरें 9 अप्रैल 2024 से प्रभावी होंगी। 60 या इससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को नई जमा लेने या पहले से चल रही जमा योजना के नवीनीकरण पर 0.50% तक अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगा। अगर जमाकर्ता महिला हैं तो वह भी सामान्य जमाकर्ताओं की तुलना में 0.10% तक ज्यादा ब्याज पाएंगी। एसएफएल ने सभी प्रकार की जमा योजनाओं के नवीनीकरण पर 0.25% अतिरिक्त ब्याज देने की घोषणा की है। एसएफएल के सारे एफडी को आईसीआरए द्वारा (स्थिर) रेटिंग, जबकि इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च की तरफ से "इंड, ए ए+/ स्थिर'रेटिंग मिली है। एसएफएल में न्यूनतम 5,000 रुपए की राशि के साथ एफडी कराई जा सकती है। इसमें 1-1 हजार करके राशि बढ़ाई जा सकती है। संचयी जमा योजना के तहत जमा में परिपक्वता राशि का नवीनीकरण किया जाता है।  

गैर संचयी जमा योजनाओं में एसएफएल को सालाना 7.85% से 8.80% तक का ब्याज मिलता है। यहां जमा अवधि 12 माह से लेकर 60 माह तक होती है। जमाकर्ता की कुल प्राप्ति (यील्ड) इन्हीं अवधि के आधार पर 7.85% से लेकर 10.50% तक हो सकती है।

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष उमेश रेवानकर ने कहा, हमने जमा दरों की एक आकर्षक रेंज उपलब्ध कराने के लिए ही अपनी दरों में यह बदलाव किया है। इस बदलाव से न सिर्फ जमाकर्ताओं को अपना पैसा बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि उन्हें अपने जमा धन की समग्र लागत को बैलेंस करने और उससे उपलब्ध बेहतर लाभ लेने में मदद मिलेगी।

Comments