महाराष्ट्र में...

महाराष्ट्र में परिवर्तन होगा, सभी सर्वे रिपोर्ट : धीरज शर्मा

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरदचंद्र पवार के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार का डर हर फैसले में दिख रहा है, मोदी डरे हुए हैं, इसलिए विपक्ष पर ईडी सीबीआई और आयकर विभाग का छापा डलवाया जा रहा है। 

धीरज शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा सरकार 200 सीट भी नहीं जीत पाएगी, अगर ईवीएम में गड़बड़ी नहीं हुई तो सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा, महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बैनर तले गुरूवार को महाराष्ट्र के बारामती लोकसभा क्षेत्र से सुप्रिया सुले ने नामांकन भरा, गठबंधन तेजी से लोगों के बीच विश्वास कायम कर रहा है। धीरज शर्मा ने कहा कि इंडिया गंठबंधन की जीत सत्य की जीत होगी। पहले चरण की वोटिंग से ही रूझान आने शुरू हो जाएगें। आज सुप्रिया सुले के नामांकन में जिस तरह भारी भीड़ उमड़ी वह बदलाव का घोतक है।

Comments