बैसाखी पर संगीतमय सुंदरकांड का हुआ आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। बैसाखी के अवसर पर भारत विकास परिषद पलवल शाखा की महिला सदस्यों द्वारा मासिक रामचरितमानस से सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया गया। पलवल के डा. जे पी पाराशर और डा. उर्मिल पाराशर के निवास स्थान पर आयोजित कार्यक्रम में परिषद के सदस्यों के साथ अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर परिषद की महिला संयोजक और कार्यक्रम संयोजिका अल्पना मित्तल ने बताया कि कलियुग में राम भक्त हनुमान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते हैं। सुंदरकांड का पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। विश्व के कल्याण की भावना से भारत विकास परिषद के सदस्य इस कार्यक्रम के अलावा पशुओ को चारा, तुलसी वितरण आदि का भी आयोजन समय समय पर करते हैं।
भारत विकास परिषद के विकास मित्तल ने यहां बताया कि भारत विकास परिषद पलवल शाखा के द्वारा विगत कई वर्षों से प्रत्येक माह सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का आयोजन किया जाता है। संगीतमय पाठ के बाद महाआरती व प्रसाद के वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ सदस्य अनिल मोहन मंगला, शशि मंगला, सतीश कौशिश, रेखा डागर, डॉ सागर पाराशर, डॉ प्रियंका, शगुन,सरोज, रचना , रीतु, वीना, सरिता ,अनीता, शीला,अन्नू आदि सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
addComments
Post a Comment