सर्व सेवा संस्था...

सर्व सेवा संस्था के साथ राजौरी गार्डन गुरुद्वारा में रक्तदान शिविर

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन गुरुद्वारा साहिब में सर्व सेवा संस्था के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 50 से अधिक लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, महासचिव मनजीत सिंह खन्ना, संस्था की अध्यक्ष सीमा सूरी, जसप्रीत सिंह विक्कीमान, सतनाम सिंह बजाज के द्वारा शिविर का उद्घाटन किया गया।

सः हरमनजीत सिंह एवं सः मनजीत सिंह खन्ना ने कहा रक्तदान हर इन्सान को समय समय पर अवश्य करना चाहिए इससे हम कई लोगों की जिन्दगी बचा सकते हैं। उन्होेने सर्व सेवा संस्था का आभार प्रकट किया जिनके अन्थक प्रयासों से गुरुद्वारा साहिब मे इस शिविर का आयोजन किया गया। सः हरमनजीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में चल रही डिस्पैंसरी और दवाखाना का भी संगत भरपूर लाभ उठा रही है क्योंकि यहा पर सगत के बड़े से बड़े टैस्ट बहुत की कम रेट पर किये जाते हैं दवाईयां भी बिना किसी मुनाफे के संगत को दी जा रही हैं।

Comments