थेलेसिमिया पीड़ितों...

थेलेसिमिया पीड़ितों के लिए भक्तो ने किया रक्तदान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। परक्तदान आयोजित खाटू श्याम संकीर्तन में पलवल डोनर्स क्लब "ज्योतिपुंज" , श्री श्याम सेवक मण्डल, गौ सेवा टीम पलवल और भारत विकास परिषद् शाखा पलवल  के सयुक्त तत्वावधान में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का संयोजन पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल , श्री श्याम सेवक मण्डल के संयोजक प्रदीप कुमार एवं भारत विकास परिषद् शाखा पलवल की महिला संयोजिका अल्पना मित्तल ने किया। शिविर का विधिवत उद्घाटन पलवल के विधायक दीपक मंगला, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, परिषद् के नरेन्द्र अग्रवाल, सुभाष गुप्ता, देव वशिष्ठ , राम शरण ,अमित पंडित , सुरेश शर्मा, ललित मोहन, सतीश शर्मा ने किया ।

कार्यक्रम में अतिथियों ने संदेश दिया कि रक्तदान जनहित व राष्ट्रहित में है। रक्तदान करने के लिए सभी स्वस्थ्य युवकों को आगे आना चाहिए। रक्तदान वक्त की जरूरत है, हम सभी को रक्तदान  करना चाहिए। शिविर संयोजक  विकास मित्तल, अल्पना मित्तल और प्रदीप कुमार ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि कमाए हुए धन को दान करने में तो एक बार इंसान संकोच कर सकता है, लेकिन रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान करने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर में 25 भक्तजनों ने थेलेसिमिया पीड़ितों के लिए रक्तदान किया। शिविर में डा. नरेश डागर, रुद्र नारायण , नेपाल सिंह, देवेन्द्र, रिंकू,गिर्राज, भुषण  विकल्प मित्तल आदि ने विशेष सहयोग किया।

Comments