दिल्ली विश्वविद्यालय के...

दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में 55वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में 13 मार्च 2024 को 55वाँ वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकुल कुमार, आई.आर.टी.एस उपस्थित रहे। साथ ही,अध्यक्ष शासी निकाय प्रो. एम. थिरुमल और शासी निकाय की सदस्य प्रो. पामेला सिंगला जी भी मौजूद रहीं।

दीपप्रज्वलन और संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, सितार वादन, समूह गान और नृत्य समिति “थिरकन” के द्वारा नृत्य प्रस्तुति के शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विधिवत शुरुआत हुई। इसके पश्चात प्राचार्या प्रो. साधना, संयोजिका डॉ. नीरजा धवन एवं सह संयोजिका डॉ. तृप्ति आनंद ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर स्वागत किया । साथ ही प्राचार्या ने वार्षिक प्रतिवेदन के माध्यम से महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत करते हुए महाविद्यालय के सभी क्षेत्रों में निरंतर आत्मनिर्भर बनने का उल्लेख किया। इस मौके पर 118 नव-नियुक्त स्थायी शिक्षकों का भी स्वागत किया और कॉलेज के लगभग निन्यानवें प्रतिशत एडहॉक शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति की उपलब्धि को विशेष तौर पर रेखांकित किया। प्रो. सिंगला ने अपने वक्तव्य में कॉलेज की वर्ष भर की उपलब्धियों की लिए बधाई दिया। 

प्रो. एम. थिरुमल जी ने इस अवसर पर प्रबंध समिति की ओर से कॉलेज की 55 साल की शानदार यात्रा के लिए बधाई देते हुए नई प्रतिभाओं की क्षमता को हतप्रभ कर देने वाला बताते हुए ज़िम्मेदारियों को ऊर्जा के संचारित करने का कारण बताया। 

मुख्य अतिथि श्री मुकुल कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस अवसर को युवा शक्ति और उनकी ऊर्जा से जुड़ने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कभी भी बाधाओं से रुक कर लक्ष्य से नहीं भटकने की चुनौती की बात कही। हाल फ़िलहाल में संपन्न अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की चर्चा करते हुए सभी क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए 

उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण की स्वाभाविक निर्माता बताया। आज बदलते दौर में अपनी क्षमताओं और संघर्ष से महिलाओं को जहाँ होना चाहिए वहाँ वे पहुँच सकीं हैं। और उन्होंने समाज की सामूहिक चेतना पर गहरा प्रभाव डाला है। इस अवसर पर विभिन्न उपलब्धियों को प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Comments