दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में एनुअल फेस्ट “सृजन” का आरंभ
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामा प्रसाद मुखर्जी महिला महाविद्यालय में 14 मार्च 2024 को दो दिनों का एनुअल फेस्ट “सृजन” का आरंभ हुआ। इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संदीप दीक्षित जी उपस्थित रहें। स्मृति चिह्न और पौधा देकर प्राचार्या प्रो. साधना शर्मा जी संयोजिका डॉ. चयनिका उनियाल और सह संयोजिका डॉ. प्रभा राणा ने सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया। इस मौके पर समूह गान और भरतनाट्यम्, ओडीसी और कथक के सम्मिलित नृत्य प्रस्तुति के साथ इस रंगारंग कार्यक्रम का शानदार आग़ाज़ हुआ।
प्राचार्या ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए सभी का स्वागत किया। छात्राओं के हुनर प्रदर्शन का मंच, यह फेस्ट, विचारों के भी आदान प्रदान का भी मंच बने ऐसी आशा उन्होंने व्यक्त की। विशिष्ट अतिथि श्री संदीप दीक्षित जी ने संयोजन समिति और छात्र संघ को आमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए अपने छात्र जीवन के अनुभव को शेयर किया और बताया कि फेस्ट जैसे मौकों के द्वारा जीवन का जो अनुभव मिलता है वह बहुत ख़ास है और इसीलिए ऐसी तमाम एक्टिविटी में ज़रूर भाग लेते रहना चाहिए। पढ़ाई के अलावा जीवन के कई अनुभव ऐसे कार्यक्रमों से भी मिलते हैं। अपने छात्र जीवन के अनुभव और कई महाविद्यालयों में शिक्षण के अनुभव के आधार पर उन्होंने आज भी दिल्ली विश्वविद्यालय को देश की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बताया। उन्होंने इस अवसर पर छात्र संघ की अध्यक्ष प्रिया सहरावत के साथ ही अन्य सदस्यों को सम्मानित किया। प्रिया सहरावत ने सभी का स्वागत करते हुए कॉलेज प्रशासन और संयोजन समिति के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।
अंत में सभी उपस्थित श्रोताओं को धन्यवाद देते हुए संयोजिका चयनिका उनियाल जी ने दो दिन के फेस्ट को डिसिप्लिन बनाए रखते हुए इंजॉय करें और विभिन्न इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं की शुरुआत की घोषणा के साथ ही उद्घाटन सत्र समाप्त हुआ।
addComments
Post a Comment