डीयू के गांधी भवन में हुआ गांधी व टॉलस्टॉय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन : प्रोफेसर के.पी.सिंह
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर में बने गाँधी भवन द्वारा आयोजित अपनी व्याख्यान श्रृंखला के तहत "भारत के संविधान के 75 वर्ष - हमारा संविधान, हमारा सम्मान" और महात्मा गांधी की 155 वीं और लियो टॉलस्टॉय की 196 वीं जयंती के उपलक्ष्य में " गांधी व टॉलस्टॉय के विचार- ए हिस्टोरिकल प्रॉस्पेक्टिव" पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया । व्याख्यान से पूर्व गाँधी भवन के निदेशक प्रोफेसर के.पी.सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में 1966 में गाँधी भवन की स्थापना हुई थीं। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रगतिशील, सामाजिक व शैक्षणिक स्तर पर गाँधी जी के सत्य , अहिंसा, सत्याग्रह और स्वच्छता के दर्शन को बढ़ावा देने तथा उनके विचारों को प्रसारित करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है । यही कारण है कि गाँधी भवन दिल्ली विश्वविद्यालय में ही नहीं बल्कि अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के कारण अब पूरे देश में अपनी पहचान बना चुका है , इसलिए गाँधी जी के सत्य , अहिंसा का जीवंत केंद्र बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ पर हर दिन अनेक विश्वविद्यालयों से शोधार्थी शोध संबंधी जानकारी प्राप्त करने आते हैं ।
यह कार्यक्रम गांधी भवन और रूसी दूतावास के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. बलराम पाणी , मुख्य वक्ता रुसी दूतावास की डॉ. गेलिना एलेक्सवेना एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राम सिंह, निदेशक, दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स थे । आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया । गाँधी भवन के निदेशक प्रोफेसर के.पी. सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शॉल ओढ़ाकर किया । प्रोफेसर सिंह अपने स्वागत भाषण में भारत और रूस के शैक्षणिक व संस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डालते हुए गांधी तथा टॉलस्टॉय के विश्व शांति व अहिंसा के लिए किये गए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने इन दोनों महान विभूतियों द्वारा विश्व शांति, सदभाव , सत्य , अहिंसा और विश्व भाईचारे के लिए किए गए योगदान पर अपने विचार साझा किए।
डॉ. गेलिना ने अपने संबोधन में बताया कि टॉलस्टॉय व गाँधी दोनों ही आधुनिक विचारक व चिंतक थे । अपने समय की दोनों महान विभूतियाँ थीं जिन्हें सारा विश्व जानता है । उन्होंने न केवल टॉलस्टॉय के जीवन और कथा साहित्य से परिचय कराया बल्कि उनकी दार्शनिक घटनाओं से भी परिचय कराया। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी, लियो टॉलस्टॉय को अपना गुरु व मार्गदर्शक मानते थे तथा उनके द्वारा निर्धारित सिद्धांत व विचारों को अपने जीवन में उतारा । उनका कहना था कि लियो टॉलस्टॉय व गाँधी जी के विचार आज भी प्रासंगिक है । वर्तमान पीढ़ी उनके विचारों से बहुत कुछ सीख सकती है । गांधी जी ने टॉलस्टॉय की पुस्तक " द किंगडम ऑफ गॉड इज विथ इन यू " पढ़ने के बाद उसे हमेशा अपने पास रखते थे। उनका यह भी कहना था कि यह वहीं पुस्तक जिसके कारण गांधी जी ने सत्य - अहिंसा के सिद्धांत की पुष्टि करने में मदद मिली । लियो टॉलस्टॉय ने बड़े गम्भीर और शांत वातावरण में इस पुस्तक को लिख समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसकी प्रशंसा इसे पढ़ने पर हर पाठक करता है । उनके इन्हीं दार्शनिक कार्यों ने अतीत में अधिसंख्य लोगों को प्रेरित किया है इसलिए यह पुस्तक वर्तमान में तो प्रासंगिक है ही भविष्य में भी इसकी प्रासंगिकता बनी रहेगी । उनका व्याख्यान अत्यंत विचारपूर्ण व ज्ञानवर्धक था जिसकी सभी ने प्रशंसा की ।
गाँधी भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों और शोधार्थियों ने भाग लिया। प्रोफेसर आर.के. भट्ट , डॉ. हंसराज सुमन , डॉ.पिंकी शर्मा , डॉ.राज कुमार फलवारिया , डॉ.विनय कुमार , डॉ.आलोक कुमार , डॉ. मनोज कुमार , डॉ.सुनील कुमार , डॉ.मनीष कुमार , डॉ.राकेश कुमार आदि भी उपस्थित रहे । सवाल -जवाब का सेशन भी चला जिसमें बहुत से लोगों ने टॉलस्टॉय व गाँधी जी से संबंधित प्रश्न भी पूछे जिसका जवाब बड़ी कुशलता के साथ दिए । कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. गिरीश मुंजाल ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गाँधी भवन के निदेशक प्रोफेसर के.पी. सिंह ने दिया ।
addComments
Post a Comment