दिपंकर श्रीज्ञान...

दिपंकर श्रीज्ञान के रचना संसार और पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। वी एल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा हिंदी भवन में 23 मार्च 2024 को गांधी दर्शन को अविस्मरणीय योगदान देने वाले दिपंकर श्रीज्ञान के रचना संसार और पुस्तक विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। वी एल मीडिया सॉल्यूशंस के अध्यक्ष श्री नित्यानंद तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का परिचय दिया। तत्पश्चात श्री दीपंकर श्रीज्ञान की सम्पादित पुस्तक गांधी मीमांसा एवं भारतीय संस्कृति, डॉ वेदाभ्यास कुंडू की पुस्तक प्रैक्टिसिंग नॉनवायलेंट कम्युनिकेशन एवं श्री दीपंकर श्रीज्ञान और नित्यानंद तिवारी द्वारा सम्पादित पुस्तक गांधी विजन फॉर सोसाइटी का विमोचन हुआ। दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर धनंजय जोशी ने पुस्तकों को जीवन का अभिन्न अंग बताया। रेलवे बोर्ड के प्रशासनिक अधिकारी मुकुल कुमार ने गांधी दर्शन का जीवन से संबंध बताते हुए इसे अपने जीवन में शामिल करने का आग्रह किया।

गांधी म्यूजियम के डायरेक्टर डॉ अन्नामलाई, वरिष्ठ गांधियन वाई पी आनंद, हरिजन सेवक संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी दास, मिनिस्ट्री ऑफ फूड प्रोसेसिंग के डिप्टी सेक्रेटरी मिस्टर सुशील कुमार त्रिपाठी, ऑल इंडिया प्रोहिबिशन काउंसिल के प्रेसिडेंट श्री रजनीश, राहुल सरन, के पी वर्मा दिव्य ज्ञान आदि वक्ताओ ने गांधी दर्शन एवं पुस्तक पर अपने विचार रखे। संत अवतार सिंह ने सबद, रिदम कल्चरल अकादमी द्वारा गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति एवं मंजिल मिस्टिक्स ने गीत प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोहा। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर आमना मिर्जा एवं राजदीप पाठक ने किया। कार्यक्रम में श्री दीपंकर श्रीज्ञान का पूरा परिवार शामिल हुआ। रिदम कल्चरल अकादमी के छात्रों द्वारा तराना और शांति मंत्र - नाद ब्रह्मा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। हीरो ग्रुप के एच आर प्रमुख धर्म रक्षित ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Comments