नेहरु युवा केन्द्र...

नेहरु युवा केन्द्र, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली द्वारा जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केन्द्र, दक्षिण -पूर्वी दिल्ली और पी.जी.डी.ए.वी कॉलेज सांध्य, दिल्ली विश्वविद्यालय के सयुंक्त संयोजन में एक दिवसीय जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का अयोजन पी.जी.डी.ए.वी के सभागार कक्ष में हुआ। कार्यक्रम का संचालन नेहरु युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती नीलू थदानी और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक श्री परमानंद एवं पीजीडीएवी कॉलेज की प्रोफेसर प्रियंका शेरावत, डॉ आनंद कुमार मिश्रा प्रोफेसर, डॉ ललिता सिंह प्रोफेसर, डॉ रिम्मी जैन प्रोफेसर , और प्रोफेसर मनोज कुमार के द्वारा किया गया l

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई तथा नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमति नीलू थदानी ने सभी सम्मानित आयोजकों को शील्ड और पौधा देकर सम्मानित किया जिला युवा अधिकारी ने केन्द्र के कार्यक्रमों का परिचय सभी युवा प्रतिभागियों को करवाते हुए बताया कि संगठन के मार्गदर्शन में विविध प्रकार के रचनात्मक ,क्रियात्मक व युवा वर्ग के अभिमुखीकरण के लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है| जिसके माध्यम से युवाओं में आत्मविश्वास,नेतृत्व क्षमता व विविध कौशल अर्जन के अवसर उपलब्ध करवाता है|

मुख्य प्रवक्ता के रूप में प्रोफेसर आनंद कुमार मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की एक सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं का नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण यंत्रों में से एक है। सार्वजनिक क्षेत्र में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करना न्याय की ही बात है हालांकि, महिला सशक्तिकरण को प्रभावी बनाने के लिए सभी दृष्टिकोणों को आगे लाने की आवश्यकता है। महिला और पुरुष दोनों अद्वितीय और अलग दृष्टिकोण रखते हैं इसलिए निर्णय लेने की प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने के लिए दोनों महत्वपूर्ण है।

प्रोफेसर करिश्मा शेरावत ने न्यू इंडिया विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि भारत, जहां सदियों से विविधताओं और संस्कृति की गाथा गूँजती आई है, एक ऐसा देश है जिसे हम सब "मेरा भारत महान" कहते हैं। यहां गौरव, समृद्धि और संयम की परंपरा बसी हुई है जो दुनिया के अन्य राष्ट्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है। भारतीय सभ्यता का निर्माण और विकास हमारे इतिहास में विचारशीलता, धार्मिकता और नैतिक मूल्यों के संगम के माध्यम से हुआ है। कार्यक्रम के तहत एक मॉक पार्लियामेंट का अयोजन महिलाओं का राजीनिति रोल थीम पर किया गया।

कार्यक्रम का समापन भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो पर क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजताओं को कॉफी मग और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 250 युवाओं ने भाग लिया जिसके सफल आयोजन में अभिव्यक्ति पी.जी.डी.ए.वी कॉलेज सांध्य के युवाओं का विशेष योगदान रहा।

Comments