'महेश' को मिला 'मितेश' का आशीर्वाद
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। विश्व विख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव को संपूर्ण रामायण पर बनाई गई उनकी 108 तस्वीरों वाली दुनिया की पहली एवं अनूठी पेंटिंग के लिए लगातार बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। संसद के बजट सत्र के दौरान *गुजरात के आणंद से बीजेपी सांसद मितेश भाई पटेल* ने विश्व विख्यात रामभक्त पेंटर श्री महेश वैष्णव जी को संपूर्ण रामायण पर बनाई गई उनकी पेंटिंग के लिए हृदय की गहराइयों से शुभकामनाएं दी। बातचीत के दौरान जब श्री महेश वैष्णव जी ने मितेश भाई पटेल जी को ये बताया कि वो गाय के गोबर से भी राम मंदिर की पेंटिंग बना रहे हैं,तो इससे मितेश भाई पटेल अत्यंत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि 'महेश' जी की हौसलाफजाई की और कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं। इसी तरह से आप आगे और पेंटिंग बनाते रहें।
इसी दौरान मितेश भाई पटेल ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर लिखी अपनी पुस्तक भी उन्हें उपहार स्वरूप दिया। ' *मोदी की गारंटी' (विकसित भारत)* नाम के इस किताब को मितेश भाई ने लिखी है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका लोकार्पण किया था।
मशहूर पेंटर श्री महेश वैष्णव जी ने अपनी भावी योजनाओं जिसमें खास तौर से गाय के गोबर से राम मंदिर एवं अन्य पेंटिंग के बारे में ।मितेश जी को विस्तार से जानकारी दी। महेश वैष्णव ने ये भी बताया कि जल्द ही संपूर्ण रामायण पर आधारित इस पेंटिंग को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम से भी मीटिंग होनी है। उन्होंने बताया कि पेंटिंग की इस कला को जन- जन तक पहुंचाने के लिए वो लोगों के घर जाकर भी पेंटिंग सिखा रहे हैं। और बड़ी तादाद में बच्चे पेंटिंग सीखने के लिए उनके घर भी आते हैं। ये बात सुनकर मितेश भाई ने उन्हें एक बार फिर बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
addComments
Post a Comment