भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात...

भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात कर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के चुनावी रणनीति पर चर्चा की : रामदास आठवले

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

नई दिल्ली। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी पी नड्डा से संसद में भेंट कर आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के शिरडी सहित 2 लोकसभा सीटों पर पार्टी को भागीदारी दिए जाने के विषय में चर्चा की। भाजपा अध्यक्ष से मुलाक़ात में आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया को उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन के सहयोगी के तौर पर संभल एवं नगीना सीटों पर आरपीआई प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में अवसर दिए जाने का प्रस्ताव रखा।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री आठवले के प्रस्ताव पर सकारात्मक संदेश देते हुए शीघ्र निर्णय लेने की बात कही । आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आठवले ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर महाराष्ट्र की राजनैतिक परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए गृहमंत्री से कहा कि आरपीआई कार्यकर्ताओं का आग्रह है कि मुझे शिरडी (महाराष्ट्र) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहिए। आरपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के शिरडी सहित अन्य सीटों पर आरपीआई प्रत्याशियों को सीट देने के विषय में एनडीए को विचार करना चाहिए।

श्री आठवले ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी को बताया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया 4 मार्च को लखनऊ में एक विशाल रैली का आयोजन कर रहा है जिसमें जे पी नड्डा जी को मुख्य अतिथि के रूप में आने का आग्रह किया ।4 मार्च को लखनऊ में प्रायोजित रैली द्वारा आरपीआई उत्तर प्रदेश में अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। श्री आठवले ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर जी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का काम रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया करेगी। श्री आठवले ने देश के अल्पसंख्यक समुदाय का आवाह्न करते हुए कहा कि वो विकास की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए एनडीए के साथ जुड़े।

Comments