मध्यप्रदेश के 'बीजेपी' सांसद ने 'महेश' का हौसला बढ़ाया
कुलवंत कौर, संवाददाता
मध्य प्रदेश। ग्वालियर से बीजेपी सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने भी विश्वविख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव जी को गोबर से बनने वाले राम मंदिर की पेंटिंग को लेकर उन्हें अपना आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। सांसद श्री शेजवलकर ने भगवान श्री राम लला के 108 तस्वीरों वाली अनूठी पेंटिंग के साथ-साथ गोबर से बन रहे राम मंदिर की अनूठी पेंटिंग के लिए भी श्री महेश वैष्णव जी की जमकर तारीफ की। बीजेपी सांसद शेजवलकर ने कहा कि उन्होंने पहली बार किसी कलाकार को गोबर से पेंटिंग बनाते देखा है वो भी भगवान श्री राम लीला के भव्य मंदिर की पेंटिंग। उन्होंने न सिर्फ श्री महेश वैष्णव जी की हौसलाफ़ज़ाई की बल्कि उन्हें ये भी कहा कि आप गोबर से अन्य देवी देवताओं की तस्वीरें भी बनाएं। इससे पहले गुजरात राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों के बीजेपी सांसदों ने भी विश्व विख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव जी की गोबर से बनने वाली अनूठी पेंटिंग के लिए साधुवाद दिया है।
विश्व हिंदू परिषद ने भी श्री महेश वैष्णव जी की इस पेंटिंग को लेकर उनकी जमकर सराहना की है। राम मंदिर की पेंटिंग को लेकर लगातार मिल रही शुभकामनाएं एवं बधाइयों के बीच विश्व विख्यात पेंटर श्री महेश वैष्णव जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से संपूर्ण रामायण पर बनी इस अनूठी एवं भव्य पेंटिंग को जल्द से जल्द अयोध्या मैं श्री रामलीला के भव्य मंदिर में लगवाने की गुहार लगाई है।
addComments
Post a Comment