रामभक्त...

रामभक्त 'महेश' को मिला 'राम' का आशीर्वाद

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। विश्वविख्यात पेंटर महेश वैष्णव को संपूर्ण रामायण पर दुनिया की अनूठी पेंटिंग बनाने के लिए बधाइयों एवं शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते दिनों मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले जी ने महेश वैष्णव को संपूर्ण रामायण पर बनाए गए पेंटिग के लिए उन्हें हृदय की गहराइयों से शुभकामनाएं दी और महेश की हौसलफजाई भी की।

रामभक्त महेश ने 'राम' दास आठवले जी के आशीर्वाद मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि जब ऐसी बड़ी हस्ती का आशीर्वाद मिलता है तो आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि में आदरणीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध करता हूं कि रामभक्त होने के नाते वो मेरे अनुरोध को स्वीकार करें और जल्द से जल्द अयोध्या में भगवान राम के भव्य रामलला मंदिर में इस पेंटिंग को लगवाने का कष्ट करें। 

दरअसल जब से महेश वैष्णव ने रामायण पर दुनिया की ये अनूठी पेंटिग बनाई है तभी से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सिर्फ़ हमारे देश ही नहीं दुनिया के अलग-अलग देशों से बधाइयां मिल रही है। इसके लिए रामभक्त 'महेश' प्रधानमंत्री मोदी जी को रोज़ाना चिट्ठी भी लिख रहे हैं। पिछले दिनों बीजेपी सांसद रमेश बिधुरी ने भी महेश वैष्णव की इस अनूठी पेंटिग की जमकर सराहना की थी और उनका हौसला बढ़ाया था।

Comments