नेहरू युवा केंद्र...

नोडल स्तर पर जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन : नेहरू युवा केंद्र

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पांचवें राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, नई दिल्ली जिले के तत्वाधान में नोडल स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन 17 फरवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा जिसमें पूर्वी दिल्ली ,उत्तर- पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली एवं दक्षिण पूर्व दिल्ली के प्रतिभागी भाग लेंगे।

इस वर्ष की थीम 'युवाओं की आवाज- राष्ट्र के परिवर्तन के लिए संलग्न हो और सशक्त बने' रखी गई है। राष्ट्रीय युवा संसद युवाओं को संसदीय और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की समझ से लैस करने के लिए एक अभिनव कार्यक्रम है ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य 18 से 25 आयु वर्ग के युवाओं की आवाज सुनना, युवाओं को सार्वजनिक मुद्दों से जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करना, आम आदमी के दृष्टिकोण को समझना, राय बनाना और उन्हें स्पष्ट रूप से व्यक्त करना है। कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर संसद के केंद्रीय सदन में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा।

जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ दो वक्ताओं का चयन किया जाएगा जिन्हें राज्य स्तरीय युवा संसद में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।राज्य स्तरीय युवा संसद में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा संसद में सहभागिता करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 2 लाख,द्वितीय पुरस्कार 1.5 लाख,तृतीय 1 लाख रुपए एवं 50-50 हजार के दो सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे।

Comments