विश्व में लहराएगा सनातन...

विश्व में लहराएगा सनातन की धर्म ध्वजा : दाती महाराज

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री शनिधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी निजस्वरूपानन्दपुरी जी महाराज (दाती जी महाराज) ने विश्व हिंदू परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की और कहा की सनातन की धुरी है विश्व हिंदू परिषद उनके अथक प्रयासों से सनातन मजबूती की और अग्रसर हो रहा है मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है की नवनिर्वाचित सदस्यों यह निर्वाचन संगठन को नई उच्चाई की और अग्रसर करेगा तथा पूरी विश्व में सनातन संस्कृति सरक्षण सवर्धन और प्रचार प्रसार के अपने मूल सिदांत के साथ सम्पूर्ण विश्व में मानवता और समानता की भावना रखते हुए लहराएगे सनातन की धर्म ध्वजा।

महाराजश्री जी ने साथ ही कहा की ऐसी विविधता अनेकता में एकता की भावना हमारें भारत के अलावा विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती. यह हमारे भारत की बहुत बड़ी पूंजी है और यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इसके हितों की रक्षा करें देश की आर्थिक, सामाजिक या किसी भी तरह की प्रगति सामाजिक शांति व समरसता के बिना हासिल करना नामुमकिन है. इसलिए यह हम सबके हित है कि हम स्वयं को अपने जातपात के बंधन से दूर रखें और सामाजिक समरसता की और बढे जो जिससे समाज में फैली कुरीतियों का दमन होंगा और उन्नत भारत का निमार्ण होंगा हाल ही में विश्व हिंदू परिषद की प्रन्यासी मण्डल की बैठक में वर्तमान कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार विहिप के अध्यक्ष तथा सीए श्री बजरंगलाल बागड़ा को अयोध्या धाम में विहिप के नए महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। श्री मिलिंद परांडे अब विहिप के नए संगठन महामंत्री तथा श्री विनायक राव देशपांडे सह संगठन महामंत्री बनाए गए हैं। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राष्ट्रीय संत सेवा, गौ रक्षा कल्याण परिषद की और से हार्दिक शुभकामनाएं एवं साधुवाद।

Comments