अभियान चलाकर राम जी की लगी तस्वीर झंडों को संभालने का कार्य करेगी : सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन
कुलवंत कौर, संवाददाता
राजधानी दिल्ली। फेडरेशन का सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष व बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश यादव की अध्यक्षता में सदर बाजार बारी मार्केट ट्रेड एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्यों को जय श्री राम का प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फेडरेशन के वाइस चेयरमैन पवन खंडेलवाल कार्यकारिणी अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, महासचिव राजेंद्र शर्मा सहित अनेक व्यापारी नेता उपस्थित थे।
इस अवसर पर फेडरेशन के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव ने सदर बाजार के सभी व्यापारियों से अपील की जो झंडा, बैनर या किसी प्रकार की भी सामग्री जिस पर श्री राम जी की तस्वीर छपी हो उसे अगले सप्ताह मान सम्मान से उतर कर संभाल कर या तो अपने घर पर रखें यह मंदिरों में भेजे जिसमें आने वाले समय में उसको फिर से लगाकर आगे इसी प्रकार के कार्यक्रम किया जा सके और इन झंडा, बैनर में श्री राम जी की फोटो छपी है इसकी अनादर ना हो सके। इसको लेकर परमजीत सिंह पम्मा अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया फेडरेशन अगले सप्ताह से एक सदर बाजार में एक अभियान चलाएंगे और जो भी झंडा रोड पर लगे हैं, उनको उतार कर मंदिरों में भेजा जाएगा जो झंडे या बैनर खंडित हो गए हैं उन्हें इकट्ठा करके उनका उचित समाधान किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्र धवन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिंदर आर्य, कुलदीप सिंह, संदीप खन्ना, सुनील पुरी , उपाध्यक्ष राजेश कुमार, महासचिव रमेश सचदेवा, कोषाध्यक्ष राजीव सोहर, सचिन अतुल आनंद, गगन खन्ना, संगठन सचिव तरुण सोनी, अभय सभरवाल, जतन खुराना, शेखर कटारिया को सम्मानित किया।
addComments
Post a Comment