गारन्टी वाली गाड़ी...

गारन्टी वाली गाड़ी पहॅुचा रही है गरीब लोगों तक योजना का लाभ : रमेश बिधूड़ी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतगर्त महरौली वाडर् स्थित पुरानी डिस्पेंसरी महरौली और कालू राम चैक नियर पुलिस स्टेशन, महरौली में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआंे के कैम्प आयोजित किए गए। जिसमें पीएम स्वनिधि योजना कैम्प, स्वास्थ्य जांच कैम्प, पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों और गभर्वती महिलाओं को पोषण आहार किट वितरित कैम्प, पीएम विश्वकमार् योजना कैम्प, मुद्रा योजना कैम्प व उज्जवला योजना कैम्प सहित आधार काडर् में सुधार व अपडेट आदि कैम्पो का आयोजन किया गया।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने पोषण अभियान के तहत 0-6 वषर् के कुपोषित बच्चों व गरीब गभर्वती माता-बहनों को चिकित्सकीय जाॅंच उपरान्त संपूणर् पोषण आहार किट वितरित की। क्षेत्र के गरीब, जरूरतमंद लोगों ने प्रधानमंत्री जी की समस्त योजनाओं का लाभ व जानकारी प्राप्त की। 

रमेश बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मोदी जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा सपनों, संकल्पों, भरोसे और हर गरीब की आवश्यकताओं की पूतिर् करने वाली यात्रा है जिससे हर गरीब व्यक्ति जुड़कर प्रधानमंत्री जी की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए, कोई भी गरीब व्यक्ति अपने इस हक से वंचित ना रहे इस उद्देश्य के साथ मोदी की गारन्टी वाली गाड़ी ग्रामीण, बस्ती, झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में रहने वाले गरीब, कमजोर वगर् के लोेगों तक पहॅुच रही है और उन्हें योजनाओं के विषय में जागरूक कर योजनाओं से जुड़ने की सुविधा प्रदान कर रही है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महरौली श्री रणवीर तंवर, निगम पाषर्द वसंत कुंज वाडर् श्री जगमोहन महलावत, श्री मनोज शमार् व भाजपा कायर्कतार् सहित सैंकड़ो की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे। 

  

Comments