श्री खाटू श्याम धाम के सेवादार राजेश भारद्वाज को दिया चेयरमैन का दायित्व : डीसीसीआई
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। खाटू धाम/ सीकर भिवानी के निवासी एवं श्री खाटू श्याम धाम के सेवादार राजेश भारद्वाज को डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई )ने कॉर्पोरेट अफेयर्स कम्युनिकेशन का चेयरमैन नियुक्त किया है। यह जानकारी देते हुए डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान और पीसीसीए आई अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि खाटू श्याम धाम के सेवादार राजेश भारद्वाज जो की नोएडा में रहते हैं,जिनकी दिव्यांग खिलाड़ियों के प्रति समर्पण भावना, अध्यात्म से जुड़े होने व सामाज और राष्ट्र की कड़ी से लंबे समय से जुड़े हुए हैं, छोटी काशी भिवानी से राजेश भारद्वाज की निकासी हुई और आज वर्तमान में नोएडा में जिनका परिवार रहता है। वही से खाटू श्याम धाम में सेवादार बनकर सेवा कर रहे हैं। डीसी सी आई द्वारा उनको प्रमाण पत्र,खेल किट व ऑफिसर कैप सम्मान से यह दायित्व सौंपा है।
सुरेंद्र लोहिया ने कहा कि श्री खाटूश्याम,सीकर,राजस्थान में हुई पत्रकार वार्ता के बाद नोएडा के रहने वाले श्याम सेवादार के नाम से पूरे भारत मे प्रसिद्ध श्री खाटू श्याम बाबा के अनन्य भक्त श्री राजेश भारद्वाज को डीसीसीआई(भारतीय दिव्यांग क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) की कोर कमेटी ने चेयरमैन(कॉर्पोरेट अफेयर्स और कम्युनिकेशन) का दायित्व दिया है यह भिवानी जिले के लिए बड़े गर्व की बात है। कहा कि डीसीसीआई जो कि बीसीसीआई के सहयोग से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग क्रिकेट को समर्पित संस्थाओं को मिलाकर तैयार हुई है।राजेश भारद्वाज उसी संस्था से जुड़कर दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लेजाने के लिए काम करेंगे।
डीसीसीआई के कॉरपरेट अफेयर्स कमेटी के नव नियुक्त चेयरमैन राजेश भारद्वाज(श्याम सेवादार) ने कहा कि दिव्यंजनो की सेवा करने का सुअवसर उन्हें श्री खाटू श्याम बाबा की कृपा और उनके बड़े भाई एवं मार्गदर्शक डीसीसीआई के मुख्य संरक्षक श्री प्रताप सिंह चौहान (अध्यक्ष,श्री श्याम मंदिर कमेटी,सीकर,राजस्थान) के आशीर्वाद से ही मिला है। साथ ही उन्होंने कहा कि दिव्यांग क्रिकेट केवल देश ही नही विदेश में भी अपनी प्रतिभा को रोशन कर सके और दिव्यांग खिलाड़ियों को मजबूती देने के लिए जो भी महत्वपूर्ण प्रयास उनसे होगा वो करेंगे और अपने दायित्व को बखूबी निभाएंगे।।
इस सम्मान और दायित्व के लिए उन्होंने डीसीसीआई के महासचिव रवि चौहान जी,संयुक्त सचिव अभय प्रताप और डीसीसीआई के संयोजक सुरेंद्र अग्रवाल का विशेष आभार व्यक्त किया। राजेश भारद्वाज ने कहा कि मूलतः हरियाणा के जिले भिवानी से हैं और सन 1984 में उनका सफर एक साईकल से शुरू हुआ था और कड़ी धूप में मेहनत करके उन्होंने घर और जमीनें ढूंढी,आज तक वो सैंकड़ो बड़े बड़े कॉर्पोरेट को घर एवं जमीन दिला चुके है जो कि उनके एक बोल पर हर सेवा एवं सहयोग के लिए टीम सदैव तैयार रहती है।
उन्होंने कहा कि जिनमे भारती एयरटेल लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, आईडिया सेलुलर लिमिटेड, आदित्य बिरला ग्रुप, जेपी सीमेंट, जेपी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, वेलस्पन ग्रुप, एयरटेल, कैडबरी, गोदरेज,सैमसंग, होंडा कार, एचसीएल, आम्रपाली, एलजी, क्रोम्पटन, कोडेक, टाटा कंसल्टेंसी,एच. सी.एल,हॉटलाइन ग्रुप, सीआरसी ग्रुप,एल एन टी,महागुन, गॉड एंड संस, जे पी ग्रीन्स, एवं एम3एम,ए.टी.एस जैसे बड़े बड़े नाम शामिल है। उनके सरल व्यक्तित्व एवं सेवा स्वभाव ने ही उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है ,इन सब चीज़ों का फायदा भी दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेगा और उन्होंने कहा कि परमात्मा ने सबको जीने का अधिकार दिया है और दिव्यांगजनो में सामान्य जन से अधिक प्रतिभा होती है, क्योंकि उनके पास दिव्य अंग होता है और ईश्वर की विशेष कृपा उनपर रहती है ,उनकी सेवा करके उन्हें अद्भुत आनंद प्राप्त होगा। कहा कि उनका परिवार भिवानी से आज भी जुड़ा हुआ है।कहा कि भलेही आज हम नोएडा और खाटू में अपनी सेवा दे रहे हैं,लेकिन भिवानी से उनका लगाव आज भी ज्यों का त्यों है। कहा कि भिवानी और राजस्थान से ही नही बल्कि पूरे देश से दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिभा को खोजा जाएगा।
addComments
Post a Comment