मनीष जैन बने भारत में कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर
बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। एक्सपीरियन, डिसीजनिंग, डेटा एनालिटिक्स व टैकनोलजी के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी ग्लोबल इन्फार्मेशन सर्विसेज कंपनी, ने मनीष जैन की भारत में नए कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर नियुक्ति कर अपनी सीनियर लीडरशिप टीम को मजबूती प्रदान की है। व्यावसायिक वृद्धि को आगे ले जाने, नवोन्मेष को पोषित करने और टैकनोलजी का अधिकाधिक लाभ उठाने के अपने उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड के साथ मनीष के पास एक समृद्ध अनुभव है जो गतिशील एवं विकासशील भारतीय बाजार में कंपनी को नेतृत्व प्रदान करेगा।
मनीष जैन, वित्तीय सेवाओं व टैकनोलजी के क्षेत्र में ढाई दशकों के शानदार कैरियर वाले एक अनुभवी प्रोफेशनल हैं, जो व्यवसायों व उपभोक्ताओं को डेटा संचालित इनसाइट्स से सशक्त बनाने की एक्सपीरियन की प्रतिबद्धता के साथ निर्बाध ढंग से मेल खाता है। एक्सपीरियन में नियुक्ति से पूर्व मनीष ने वैश्विक संस्थानों में टिकाउ वाणिज्यिक विस्तार को सुनिश्चित करते हुए परिवर्तनकारी पहल का नेतृत्व किया। एक्सीलेरेट के पूर्व सह-संस्थापक व सीईओ के तौर पर मनीष ने संस्थानों को उनकी वृद्धि की रणनीतियों पर सलाह दी है व बैंकिंग उद्योग को उनके रेवेन्यू लक्ष्य को तेजी से हासिल करने के लिए बड़े पैमाने पर योजनाओं को लागू किया है। एक्सीलेरेट से पूर्व, उन्होंने 12 वर्षों तक क्रेडिट ब्यूरो उद्योग में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है ।
मनीष की नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्सपीरियन की सीईओ, एपीएसी व ईएमईए, मालिन होमबर्ग ने कहा, “ हम एक्सपीरियन के परिचालन को भारत में आगे बढ़ाने के लिए मनीष जैन का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि उनके मार्गदर्शन में एक्सपीरियन हमारे ग्राहकों को बाजार में नेतृत्वकारी साल्यूशन प्रदान करने की क्षमता को बढ़ा सकेगा।
मनीष जैन ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि, मैं एक्सपीरियन में शामिल होते हुए उत्साहित हूं और भारत के क्रेडिट ईकोसिस्टम को आकार देने, व्यक्तियों, व्यवसायों व देश की आकांक्षाओं को सक्षम बनाने में इंडस्ट्री का सहभागी बनने की संभावना से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं, हमारे ग्राहकों व बड़े स्तर पर समूचे समुदाय के लिए सार्थक प्रभाव डालने के उद्देश्य के साथ एक्सपीरियन की प्रतिभाशाली टीम का नेतृत्व करने को उत्साहित हूँ।
कंट्री मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर मनीष एक्सपीरियन की रणनीतिक पहल कदमियों, व्यावसायिक वृद्धि का नेतृत्व करने के साथ ही ग्राहकों व हितधारकों के साथ मजबूत साझेदारी विकसित करेंगे। वित्तीय समावेशन को सुविधाजनक बनाने और व्यवसायों व व्यक्तियों को सशक्त बनाने में खास भूमिका निभाते हुए उनका भारत में एक्सपीरियन के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान होग।
addComments
Post a Comment