डीएमआई...

डीएमआई ने जेस्टमनी का अधिग्रहण किया

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। डीएमआई समूह (डीएमआई) ने आज जेस्टमनी प्लेटफार्म (जेस्ट) के अधिग्रहण की घोषणा की है। डीएमआई की एनबीएफसी शाखा, डीएमआई फाइनेंस जेस्ट प्लेटफार्म पर पसंदीदा ऋणदाता होगी। इस अधिग्रहण के बाद डीएमआई के पास सभी जेस्ट ब्रांडो के उपयोग का विशिष्ट अधिकार होगा। यह अधिग्रहण जेस्टमनी चेकआउट फाइनेंसिंग प्लेटफार्म को अपने उत्पादों के साथ जोड़ते हुए डीएमआई को वर्तमान एवं संभावित ग्राहकों के साथ संबंधों में विस्तार में सक्षम बनाएगी। डीएमआई, जेस्ट के आनलाइन व आफलाइन मर्चेंट नेटवर्क के साथ अपने ग्राहक आधार, बैलेंस शीट को भी मजबूत बनाएगी व महत्वपूर्ण जोखिम प्रबंधन अनुभव भी हासिल करेगी।

2008 में स्थापित व भारत में 40 से ज्यादा कार्यालयों में गहन अनुभव रखने वाली टीम के साथ काम करते हुए डीएमआई संपूर्ण भारत में काम करने वाली वित्तीय सेवाओं का प्लेटफार्म है जिसका प्रमुख व्यवसाय डिजिटल फाइनेंस, हाउसिंग फाइनेंस व असेट प्रबंधन है। इसने अब तक 1.5 बिलियन डॉलर की निवेश पूंजी एकत्र की है और यह वैश्विक संस्थागत निवेशकों, रणनीतिक पारिवारिक कार्यालयों और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बैंकों द्वारा सहायतित है।

डीएमआई में डीएमआई फाइनेंस शामिल है जो कि पूरी तरह से डिजिटल ऋणदाता है जिसके उत्पादों में उपभोक्ता, वैयक्तिक व एमएसएमई ऋण शामिल हैं। यह तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करते हुए बिक्री व अंडररआइटइंग के जरिए ऋण की मात्रा बढ़ाने और ग्राहक सेवा व कलेक्शन को अधिकतम बढ़ाने पर केंद्रित है।

2015 में स्थापित जेस्ट एक पूरी तरह से आटोमेटेड डिजिटल कस्टमर आनबोर्डिंग व सर्विसिंग सिस्टम है जो ग्राहकों को प्वाइंट आफ सेल्स से तुरंत आवेदन करने व ऋण लेने की सुविधा उपलब्ध कराता है। देश भर में इसके 80000 से ज्यादा मर्चेंट हैं जिनमें अमेज़न, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मेकमायट्रिप, नायिका, सैमसंग, एप्पल, वीवो, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल शामिल हैं। विश्व आर्थिक मंच 2021 द्वारा 2020 टेक्नोलॉजी पायनियर के तौर पर चयनित और डिलायट इंडिया ने इसे सबसे तेज बढ़ने वाली टेक कंपनी के तौर पर पहचान की है।

डीएमआई के सह संस्थापक और संयुक्त प्रबंध निदेशक शिवाशीष चैटर्जी ने कहा, " जेस्ट मनी भारत में चेकआउट फाइनेंसिंग की अगुवा प्रदाता रही है। हम सदैव आपसी संबंधों व अनुभव के जरिए अपने ग्राहकों व मर्चेंट्स को उत्कृष्ट साल्यूशन प्रदान करते रहे हैं। हम बीते आठ साल से अधिक समय से जेस्टमनी के साथ विभिन्न क्षमताओं में सहभागी बने हैं। हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह अधिग्रहण भारत में डिजिटल वित्तीय समावेशन को ऊंचाई पर ले जाने की हमारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण कदम होगा।.”

जेस्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी, मंदार सतपुते ने कहा, " डीएमआई भारत में डिजिटल लेंडिंग के अग्रिम मोर्चे पर रही है। वे मजबूत पूंजी सहयोग व गहन विशेषता के लिए जाने जाते हैं। डीएमआई जेस्टमनी के शुरुआती सहयोगियों में रहा है और हम अपनी सहभागिता को नए स्तर पर ले जाते हुए उत्साहित हैं।”


Comments