चाबियों के मोर्चे...

चाबियों के मोर्चे को याद करते हुए परमजीत सिंह सरना ने दिल्ली कमेटी पर साधा निशाना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने 102 साल पहले चाबियों का मोर्चा लगाने वाले बाबा खड़क सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार सरना ने कहा 20 वीं सदी के शुरुआती वर्षों में शिरोमणि कमेटी के अस्तित्व में आने के बाद सिखों ने अपने धार्मिक मामलों में ब्रिटिश सरकार के किसी भी हस्तक्षेप को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया इसका ज्वलंत उदाहरण चाबियों का मोर्चा है।

उन्होंने बताया कि स्वर्ण मंदिर के तोशाखाना (खजाना) की चाबियां अमृतसर के ब्रिटिश डिप्टी कमिश्नर ने ले ली थीं। जिसके बाद बाबा खड़क सिंह ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बाबा खड़क सिंह गिरफ्तार होने वाले लोगों में पहले थे। अंततः बड़े स्तर पर हुए आंदोलन के बाद ब्रिटिश सरकार ने चाबियां सिख कौम को वापिस दीं। 

सरदार सरना टिप्पणी करते हुए कहा कि दिल्ली के सिखों को भी एकजुट होकर बाबा खड़क सिंह के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए सिख कौम की नुमाईंदगी करने वाली संस्था दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर काबिज़ सरकारी चापलूसों पर दबाव बनाना चाहिए तथा गुरु तेग बहादुर साहिब के तोशेखाने की चाबियाँ गुरु पंथ को वापस हासिल करनी चाहिए।

Comments