महिलाओ को...

महिलायों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका मिशन का संकल्प

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। आत्मनिर्भर भारत संकल्प लेकर मदनगीर क्षेत्र में आज राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की माया आर्ट्स स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मसालों का व्यापार शुरू किया गया। जिसमे सरस मसालों को लॉन्च किया गया। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत सिटी मिशन श्रीमती रुक्मणि व हाई कोर्ट एवं साकेत कोर्ट से सीनियर वकील दीपिका कौशिक एवं समूह की अध्यक्ष माया दायमा द्वारा सरस मसालों को लॉन्च किया। यह सार्थक पहल मसालों के व्यापार की शुरुआत है।

वही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की भी पहल है । माया दायमा ने बताया कि यह कार्य हृदय सारा एनजीओ की फाउंडर जयश्री के सहयोग के कारण हुआ है, उन्होंने सभी महिलाओं के साथ मिलकर यह निर्णय लिया था कि सब मिलकर ऐसा व्यापार करेंगे जिससे सबके जीवन की आजीविका चल सके। माया आर्ट्स स्वयं सहायता समूहों की सभी महिलाओं द्वारा यह निर्णय लिया कि हम सभी को मसालों का काम करना है। समूह के सहयोग से 100% शुद्ध मसाले बेचेंगे।उन्होंने बताया कि हमने मसाले पीसने की मशीन से शुरूवात की है। इसकी पैकिंग पर भी हमने विशेष ध्यान दिया है। फूड लाइसेंस भी हमारे समूह के पास है खाना खाना सबकी जरूरत है। इसलिए जरूरी है कि पूरी तरह से ऑर्गेनिक मसाले बाज़ार में आए।

Comments