दिल्ली नगर निगम...

दिल्ली नगर निगम की नई पहल सहभागिता स्कीम की हुई शुरुआत

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली में लोगों के द्वारा दिए जाने वाले प्रॉपर्टी(टेक्स) कर को बढ़ाने के लिए दिल्ली नगर निगम संपत्ति कर विभाग सेंट्रल जोन की ओर से एक नई योजना की शुरुआत की जा रही है जिसका नाम सहभागिता है । इसी क्रम में दिल्ली नगर निगम सेंट्रल जोन के द्वारा आज दिल्ली के सादिक नगर स्थित एमसीडी कम्युनिटी सेंटर मैं सहभागिता दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर एसेसर एंड कलेक्टर कुणाल कश्यप ने शिरकत की इस मौके पर एचसी कश्यप ज्वाइंट एसेसर एंड कलेक्टर मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम के साथ की गई । आपको बता दे की एमसीडी सेंट्रल जोन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से आए लगभग 75 आरडब्ल्यूए एवम जीएचएस ने भाग लिया और कुल 250 प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कुणाल कश्यप ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की ओर से चलाई गई स्कीम के तहत लोगों में टैक्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दिल्ली को कैसे स्वच्छ हरित और समृद्ध बनाया जाए इसको लेकर भी कई अन्य जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई वही, सहभागिता स्कीम के तहत यदि किसी क्षेत्र में 90% कर जमा किया जाता है तो 90% में से 10% उस इलाके में विकास कार्यों के लिए फंड आलोट किया जाएगा और दिल्ली नगर निगम की ओर से एक गारंटी भी दी जाएगी जिसमें 90 दिनों के अंदर स्थानीय लोगों के द्वारा बताए गए कार्य को पूरा किया जायेगा । आज सहभागिता दिवस के मौके पर कलेक्टर कुणाल कश्यप और एचसी कश्यप ने 75 सहभागिता मित्र और 11 सहभागिता राजदूत नियुक्त किए । स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

Comments